धनतेरस की खरीदारी को लेकर नोएडा सोम बाजार मे उमड़ी भीड़।

समाज जागरण डेस्क

दीपावली आस्था के साथ साथ व्यवसायिक त्योहार है और इस पर दुनिया भर के कारोबारियों का नजर टिकी रहती है। छोटे कारोबारियों से लेकर शेयर बाजार तक को धनतेरस का खास इंतजार रहता है। इसलिए आज महानगर से लेकर गाँव की हाट तक खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ रही है।

नोएडा सोमबाजार मे आज सुबह से ही दुकान सजी पड़ी है वही खरीदारी के लिए भीड़ उमर रही है, नोएडा सदरपुर स्थित वी डी एस मार्केट मे वी. के ज्वेलर्स पर आज सुबह से ही खरीदारो को तांता लगी हुई है। खरीदारों की लंबी लाइन देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

नोएडा सोमबाजार सब्जी मंडी जिसमे आज सब्जी की मार्केट कम है लेकिन धनतेरस के लेकर बाजार मे खुब भीड़ देखी जा रही है। सबसे ज्यादा भीड़ स्टील के वर्तन की दुकान पर है। वही दीपावली में झाड़ू खरीदने को लेकर भी दुकानों पर भारी भीड़ लगी हुई है।

सदरपुर कालोनी की बात करे तो यहाँ शिव मंदिर के पास से लेकर गली नंबर 18 तक दुकानदारों ने धनतेरस के अवसर पर विशेष सजावट किया हुआ है। गली मे मोबाइल के दुकानों पर भी भारी भीड़ देखी गयी। कुलदीप मोबाइल के तरफ से जहाँ एक तरफ दुकान पर विशेष सजावट किया गया है वही दूसरी तरफ बड़े बड़े होर्डिंग भी बाजार मे लगाए गए है।

बालाजी नें खास गिफ्ट पैक

धनतेरस के मौके पर बालाजी के द्वारा खास स्टाल लगाया गया है, मिष्ठान से लेकर गिफ्ट पैक की खास व्यवस्था की गई है जो खरीदारों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। यहाँ पर सोन पापड़ी के साथ साथ बच्चों के लिए मिक्स गिफ्ट पैंक खरीद सकते है।