समाज जागरण
संवाददाता समाज जागरण
_ धौरा टांडा/ भोजीपुरा (बरेली)—– समाजवादी पार्टी के नेताओं ने आज भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली नगर पंचायत धौरा टांडा, देवरनिया , शेरगढ़ की निकाय चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बैठकों का आयोजन किया जिसमें भोजीपुरा क्षेत्र के लिए संगठन की ओर से प्रभारी बनाकर भेजे गए सपा जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव ने धौरा टांडा के शाहजहां गार्डन हाल में एक मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अब निकाय चुनाव होने हैं ऐसे में पार्टी का लक्ष्य है कि जिले की 15 नगर पंचायतें व 4 नगर पालिका परिषद का चुनाव सपा के उम्मीदवार भारी मतों से जीते इसलिए हम लोग पार्टी के दमदार व संघर्षशील सिपाहियों को मैदान में उतारने का काम करेंगे अध्यक्ष, सभासद पद के चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारअभी से अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करें पार्टी जिसे भी टिकट दे उसे पूरे मनोयोग से लड़ाए। उन्होंने विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि सपा हारी नहीं उस को हराया गया 60 सीटों पर षड्यंत्र के तहत हमारे प्रत्याशियों को हराकर बेईमानी से सरकार बनाई गई इस प्रकार से सरकार तो बनाई जा सकती है पर जनता के दिलों से नहीं जुड़ जा सकता सपा कार्यकर्ता अपने आप को हताश और निराश ना हो पूरे जोश से काम करें लोगों की परेशानियों में साथ रहे उन्होंने अपने नेता सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे नेता ने अभी विधानसभा में जिस प्रकार से सरकार से सवाल किए जिसका सीएम जवाब भी नहीं दे पा रहे थे सपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली ब सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी है हम किसी भी धर्म के धर्मगुरु, पैगंबर ,देवता आदि पर गलत टिप्पणी का समर्थन नहीं करते धौरा टांडा में कथित हिंदू रक्षा दल के नेता द्वारा की गई पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर टिप्पणी के मामले में उन्होंने कहा के जिले के आला अधिकारियों से मिलकर उस पर किस प्रकार की कार्रवाई हुई उसकी जानकारी प्राप्त कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी इस मौके पर सह प्रभारी अरविंद आनंद ,जिला उपाध्यक्ष तनवीरुल इस्लाम, विधानसभा अध्यक्ष जावेद वारसी ,नगर अध्यक्ष मुजाहिद रजा टंडन, सपा नेता अलीम फौजी ने अपने विचार रखे सपा सचिव फरहान नूर, चंद्रशेखर यादव चंदू ,युवा नेता मोहम्मद नाजिम ,सभासद मोहम्मद ताहिर ,मोहम्मद मुश्ताक मोहम्मद अमजद उर्फ अन्ना मोहम्मद साहिल ,सभासद मोहम्मद नासिर , इस्तकार अहमद, सगीर किरण,हसीब अहमद , सभासद प्रतिनिधि इंतजार अहमद अंसारी आदि बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ____________