दरभंगा के भोभोल में बाढ़ पीड़ितों के बीच युवाओं ने बांटी राहत सामग्री

सुभाष जी दैनिक समाज जागरण सहरसा

सहरसा । कोशी नदी में तेजी से बढे.जलस्तर के कारण पश्चिमी बांध टुटने से किरतपुर  जमालपुर,भोल सहित कई गांव प्रभावित हुई है।तबाही का मंजर इतना भयानक है की रुह कांप जाती है। गांव का गांव कोशी में समा गया है। इस त्रासदी में युवाओं के द्वारा बेहतरीन पहल की गई। युवाओं के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया। युवा समाजसेवी रौशन मिश्रा बताते है की मंजर काफी भयानक है। मगर इस समय युवाओं के द्वारा जो सेवा भाव देखा जा रहा है ये अविस्मरणीय है। युवा समाजसेवी मनीष कुमार और टिंकु मैथिल ने कहा की अभी एक दुसरे की मदद करना ही धर्म है। राहत सामग्री वितरण करते हुए युवा समाजसेवी अंशु और प्रिंस भावुक हो गए।भोभोल मे चुरा,मुड़ी,बिस्कुट सहित वितरण की गई।सेवा में आनंद झा, पीके कश्यप, अमित चौधरी, रविशंकर सहित कई युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply