दैनिक समाज जागरण
शहडोल। शहडोल रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक सविता सोहाने के द्वारा सोमवार को, ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय विचारपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 6वी से 12वी तक के बालक – बालिकाओं को गुड टच और बैड टच, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, और साइबर तथा महिला अपराधों के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे सृजन कार्यक्रम, मैं हूं अभिमन्यु व हम होंगे कामयाब कार्यक्रम के बारे में बताया। इस जागरूकता अभियान में बालिकाओं को निडर बनकर अपने विरुद्ध होने वाले किसी भी कृत्य की सूचना अपने माता पिता, शिक्षकों और पुलिस को देने के लिए बताया। इसके साथ ही, डायल 100, महिला हेल्पलाइन नंबर 1098, और साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। इस अभियान में उप पुलिस अधीक्षक (महिला सुरक्षा) शहडोल, डी सी मिश्रा प्राचार्य व रविकांत द्विवेदी ने विशेष सक्रिय सहयोग प्रदान किया।