देश में निर्मित वस्तुओं का प्रयोग से मिलती है आत्म संतुष्टि  अंजली तोमर


आज प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया की सहायक अध्यापिका अंजली तोमर ने रसोईयां माता  को दीपावली और छठ के पर्व हेतू वस्त्र और मिष्ठान प्रदान की और विद्यालय के कुछ पुराने बच्चों को भी बुलाकर उन्हें सम्मानित किया तथा विद्यालय के सभी बच्चों को मिट्टी की दीया और मोमबत्ती प्रदान कर यह संदेश प्रदान की हमें अपने देश में या अपने गांव में बनी मिट्टी के दीए का प्रयोग कर देशी वस्तु के उपयोग को बढ़ावा प्रदान करना होगा ताकि गांधी के सपनों का भारत बन सकें महात्मा गांधी ने स्वदेशी आन्दोलन के माध्यम से देशी वस्तु को बढ़ावा देना चाहते थे आज भारत को वैश्विक स्तर पर अपनी वस्तुओं की पहचान स्थापित कर उनके सपनों का साकार करें उसी सिद्धांत पर मैने आज मिट्टी की दीया खरीद कर सभी बच्चों को प्रदान किया साथ में बच्चों की यह समझाया कि आप सभी अपने माता पिता को मिट्टी के दीए जलाने के प्रेरित करें साथ में जो मोमबत्ती प्रदान किया है वह इसलिए की एक मोमबत्ती के सहारे सारे दीपक जलाए जा सके।