विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन शा. हायर सेकंडरी स्कूल दर्रीघाट में आयोजित

समाज जागरण ब्यूरो

मस्तुरी/सीपत। ब्लाक स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में प्रा शा लुतरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में 43 संकुलों के 86 विद्यार्थियों शिक्षको ने लिया भाग प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त बच्चो को प्रमाण पत्र और मोमेन्टो देकर किया सम्मानित विकास खंड मस्तूरी में विकास खंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन शा हायर सेकंडरी दर्रीघाट में आयोजित किया गया था |जिसमे विकास खंड मस्तूरी के 43 संकुलों से प्राथमिक एवम पूर्व मा शालाओं से प्रदर्शनी में भाग लिए |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास खंड शिक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार भारद्वाज, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी शिवराम टंडन,रुद्रेश्वर प्रसाद एक्का, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक भागवत प्रसाद साहू , प्रभारी प्राचार्य ने सर्वप्रथम सरस्वती माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्रों पर पूजा अर्चना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ| तत्पश्चात अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया| कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम की योजनाओं के बारे में ब्लाक नोडल प्रभारी द्वय गणित विज्ञान विजय गौरहा,जितेंद्र नायक ने जानकारी देते हुए आयोजन के बारे में जानकारी दिया गया| अतिथि उद्बोधन में बीईओ मस्तूरी अश्वनी भारद्वाज ने कबाड़ से जुगाड़ की विद्यालयो में नियमित उपयोगिता से विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने में सहायक होता है और नियमित शिक्षण मे उपयोग कि बात कही, एबीईओ शिव राम टंडन ने छोटे छोटे प्रयोग से चंद्रमा तक जाने का उपाय ढूंढ सकते हैं ऐसे ही प्रयास प्रयोग दक्षता बच्चो में शिक्षको के द्वारा लाने की बात कही, कार्यक्रम को बीआरसीसी भागवत प्रसाद साहू और प्रभारी प्राचार्य कावेरी चक्रवर्ती ने भी संबोधित किया| तत्पश्चात अतिथियों ने कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए प्रदर्शनी को सराहा गया| बीईओ मस्तूरी द्वारा निर्णायक मंडल के रूप में ब्याख्याता द्वय संगीता ठाकुर, प्रिया पाण्डेय को नामिनित किया गया|कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में कुल 43 संकुलों के प्राथमिक एवम पूर्व मा शालाओ से 86 बच्चो शिक्षको के द्वारा सौरमंडल, वेस्ट आफ बेस्ट,जल से विद्युत ऊर्जा, ओजोन परत, पायथोगोरस प्रमेय विधि, कार्बन डाई आक्साइड विधि, खेल खेल में लघुत्तम समापवर्तक, सौर ऊर्जा, डजेस्टेबल सिस्टम टॉप आफ बॉटम, थ्री डी आकृति, गुणा मशीन, मैथ्स मैजिक बॉक्स, स्वच्छ भारत, बारहखड़ी, गणितीय बुक, चंद्रयान 3मॉडल, विराम चिन्ह, जोड़ मशीन, हिंदी टी एल एम, वायुमीटर, मात्राओं की खिड़की के विभिन्न कबाड़ से जुगाड़ मॉडलों की प्रदर्शनी प्रतियोगिता आयोजित हुआ| निर्णायक मंडल द्वारा मॉडलों का निरीक्षण और प्राप्तांक के आधार पर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान का घोषणा किया गया जिसमें प्राथमिक स्तर से प्रथम स्थान प्रा शा लुतरा संकुल सोंठी से नाजिया परवीन हिंदी टीएलएम, द्वितीय स्थान प्रा शा कन्या मस्तूरी संकुल कन्या मस्तूरी से विनय मौर्य गणितीय बुक, तृतीय स्थान प्रा शा बानीभाठा संकुल पोड़ी से रितु बैगा जोड़ मशीन ने स्थान प्राप्त किया|पूर्व मा शाला स्तर से प्रथम स्थान शा पूर्व मा शा देवरी संकुल पन्धी से जयंत एडजेस्टेबल सिस्टम टॉप आफ बॉटम, द्वितीय स्थान शा पूर्व मा शा किरारी संकुल दर्रीघाट मैथ्स मैजिक बॉक्स, तृतीय स्थान शा पूर्व मा शाला मड़ई संकुल बिटकुला,से हिमानी सिदार को प्राप्त हुआ सभी स्थान प्राप्त बच्चों को अतिथियों द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र, मोमेन्टो प्रदान किया गया| स्थान प्राप्त बच्चो को बीआरसीसी भागवत प्रसाद साहू ने जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए बधाई और उज्ज्वल भविष्य शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शनी की बात कही कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक समन्वयक दर्रीघाट सूरज क्षत्री ने किया अंत मे अतिथियों शिक्षको बच्चों का आभार प्रदर्शन शैक्षिक समन्वयक कन्या सीपत प्रमोद कुमार पाण्डेय ने किया कार्यक्रम में शैक्षिक समन्वयक विजय गौरहा, जितेंद्र नायक, अरुण जायसवाल, विवेक सिह, सुचित्र चंदेल, कमलेश खोबरागढे, हिमांशु शर्मा, मनोज मिस्त्री, श्रीकांत श्रीवास, तुलेश्वर सिह कौशिक, रामबाबू कर्ष, सावित्री सेन, अर्चना मंडल, विनोद गोयल, नेहा बिछीवानी, उमेश साहू, लक्ष्मी कश्यप, अरविंद कौर सलूजा, विनोद कुर्रे, अशोक टोप्पो,अपराजिता शुक्ला,विद्यार्थी,शिक्षक शिक्षिका प्रधान पाठक उपस्थित थे|