औरंगाबाद में महाशिवरात्रि के अवसर पर भक्तों ,श्रद्धालुओं ने शिवालयों में भव्य तरीके से किया पूजा अर्चना

दैनिक समाज जागरण
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार)-18 फरवरी 2023- बिहार के औरंगाबाद में महाशिवरात्रि महापर्व के अवसर पर भक्तों, श्रद्धालुओं ने प्रातः काल से ही शिवालयों में भव्य तरीके से पूजा अर्चना किया . ऐसे तो औरंगाबाद के प्रत्येक शिवालयों, मठ, मंदिरों को फूल मालाओं से सजा गया है , वहीं दूसरी ओर शिवभक्तों, श्रद्धालुओं, व विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजा अर्चना करते देखा गया. कई स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाए गए हैं . जहां भक्तों श्रद्धालुओं द्वारा भक्ति गीत गायन किया गया. गुलाल अबीर लगाए गए. पूरा शहर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा . हर भक्तों श्रद्धालुओं के चेहरे पर मुस्कान व ललाटो पर खुशी की लकीरें झलकती दिखे . वही भक्तों ,श्रद्धालुओं ने हर- हर महादेव का जयघोष करते रहे . औरंगाबाद के महाकाल मंदिर (पुरानी जीटी रोड )में भक्तों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रहे. सभी के हाथों में फल, फूल, भांग, धतूरा ,अबीर, गुलाल सहित मौसमी फल के अलावे मौरी के साथ पूजा अर्चना करते दिखे . औरंगाबाद के कर्मा रोड, चित्रगुप्त नगर क्लब रोड, सत्येंद्र नगर ,महाराजगंज रोड धर्मशाला रोड सहित दर्जनों शिवालयों में भक्तों ,श्रद्धालुओं द्वारा प्रातः काल से ही शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर पूजा अर्चना की गई . कई स्थानों पर शिवभक्तों, श्रद्धालुओं द्वारा भूत, बेताल सहित अन्य रूपों के साथ भगवान शिवजी की बारात निकाली गई. वही शिव भक्तों द्वारा आई है बाराती बारात लेके वाली धुन पर भक्तों श्रद्धालुओं झूमते नजर आए .जो देखते बन रहा था . कई भक्तों श्रद्धालुओं को भांग के गोले एवं शरबत पीते देखा गया . जिला प्रशासन ने महाशिवरात्रि महापर्व एवं श्रद्धालुओं ,भक्तों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया है . जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सहित औरंगाबाद वासियों ने शिवभक्तों एवं श्रद्धालुओं को महाशिवरात्रि महापर्व के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है .