भगवान विश्वकर्मा पूजा  धूमधाम से मनाई गई मशीनों और औजारों की हुई पूजा

सुभाष जी दैनिक समाज जागरण सहरसा
सहरसा जिले में  प्रखंड पतरघट के  पंचायत किशनपुर के सुरमाहा में जिप सदस्य डॉक्टर मिथिलेश कुमार राणा उर्फ मुन्ना यादव, के नीवास पर विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया   गया पर कई  जगहों कल-कारखानों,  और औद्योगिक संस्थानों में धूमधाम के साथ विश्वकर्मा दिवस मनाया गया. इस दौरान मशीनों और औजारों की पूजा की गई। विश्वकर्मा जयंती इस दौरान विश्वकर्मा के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।  साथ ही विभिन्न चौंक चौराहों पर जगहों पर विश्वकर्मा के प्रतिमा और मूर्तियों का पूजन किया गया। वहीं, औद्योगिक इकाइयों विश्वकर्मा की पूजा करने से व्‍यापार में वृद्धि होती है।
विश्वकर्मा जयंती.हल्द्वानीः विभिन्न स्थानों पर किया गया शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजन किया गया।
कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन भी किए गए, विश्वकर्मा मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता जिला
परिषद् सदस्य डॉक्टर मिथिलेश राणा उर्फ मुन्ना यादव के निवास स्थान में भगवान विश्वकर्मा पूजा में सुबह से ही विशेष पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने कीर्तन कर भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद लिया।  मान्यता है कि भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है, कि पौराणिक काल में देवताओं के अस्त्र-शस्त्र और  निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था।  भगवान विश्वकर्मा को निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है।  जिला परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार राणा उर्फ मुन्ना यादव ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी विश्वकर्मा पूजा अर्चना खुशी एवं उत्साह के साथ मनाया गया है।  पूजा कर पूरे देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई दिया। भगवान विश्‍वकर्मा के जन्‍मदिन को विश्वकर्मा पूजा, विश्वकर्मा दिवस और विश्वकर्मा जयंती के नाम से जाना जाता है. इस पर्व का हिन्‍दू धर्म में विशेष महत्‍व है।
मान्‍यता है, कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा के सातवें धर्मपुत्र के रूप में जन्‍म लिया था। भगवान विश्‍वकर्मा को ‘देवताओं का शिल्‍पकार’, ‘वास्‍तुशास्‍त्र का देवता’ है। 
विश्वकर्मा जी का जन्म वास्तु देव की अंगिरसी नाम की पत्नी से हुआ था.भगवान विश्वकर्मा के जन्म को लेकर अलग-अलग मत हैं, लेकिन प्रचलित मान्यता के अनुसार विश्वकर्मा पूजन का मुहूर्त सूर्य के परागमन के आधार पर तय किया जाता है। मौके पर  भारत प्रसाद यादव, मुरारी कुमार झा, शैलेश कुमार झा, रमेश कुमार यादव, जय कृष्ण यादव अक्षय कुमार, देवेंद्र प्रसाद साह, राजकुमार यादव, बाबा चितनारायण  दास, शत्रुघ्न यादव,राहुल कुमार यादव,पप्पू यादव, रामबोल यादव,विजय यादव,चतुरी यादव,एवम अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply