नोएडा सेक्टर 126 में वेंडर्स को डस्टबीन, एप्रान, हेडविंग, ग्लॉब्स, मास्क, वितरण ।

स्वच्छता की ओर एक कदम और बढाते हुए आज नोएडा सेक्टर 126 में वेंडर्स को स्वच्छता के नया पाठ पढाने के साथ-साथ उनकों स्वच्छता सर्टिफिकेट औऱ डस्टबीन, एप्रान, हेडविंग, ग्लॉब्स, मास्क, वितरण किया।

नोएडा सेक्टर 126 वेंडिंग जोन वर्क सर्किल 9 में आज का दिन विशेष रहा। क्योंकि आज उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन व फूड सेफ्टि एंड ड्रग्स डिपार्टमेंट के आफिसर नें ना सिर्फ वेंडर को स्वच्छता के पाठ पढाया बल्कि स्वच्छता रखने के लिए उनको सर्टिफिकेट और स्वच्छता भविष्य मे भी बनाये रखने के लिए स्वच्छता किट भी वितरण किया। वेंडर्स को स्वच्छता सफाई हाइजिन पर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट, डस्टबीन, एप्रान, हेडविंग, ग्लॉब्स, मास्क दिये गए ताकि भविष्य में स्वच्छता को बरकरार रखा जाय।

इस अवसर पर संजय शर्मा फूड सेफ्टी एण्ड ड्रग डिपार्टमेंट हेड गौतम बुद्ध नगर , रेनू सिंह फूड ऑफिसर, राहुल अग्रवाल, अनिल कुमार , जोवेंद्र प्रताप सिंह , अध्यक्ष रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन श्याम किशोर गुप्ता टीवीसी सदस्य, महासचिव अपर्णा शर्मा टीवीसी सदस्य नोएडा मौजूद रहे। इस अवसर पर परियोजना अभियंता वर्क सर्किल 9 श्री विजय रावल नें आश्वासन दिया कि वेडिंग जोन के सभी दुकानों के ऊपर टिन-शेड डलवाये जायेंगे।