अररिया ।
निदेशक, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय, बिहार, पटना के दिशा-निर्देश में और जिला उर्दू भाषा कोषांग, अररिया के तत्वावधान में शनिवार को टॉउन हॉल अररिया में उर्दू भाषी विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अररिया श्री वसीम अहमद और अन्य उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह प्रतियोगिता तीन वर्ग समूहों में आयोजित की गई।
मैट्रिक समकक्ष वर्ग
इस वर्ग में कुल 48 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उजमा पिता मुसव्विर ने प्रथम, मिश्बा सानिया, सालिहा और गुफरान ने संयुक्त रूप से द्वितीय, और शीरीन आरजू, उकाब सानिया, सानिया परवीन, और नदीम अख्तर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इण्टर समकक्ष वर्ग
इस वर्ग में 37 विद्यार्थियों ने भाग लिया। शकीब अंसारी ने प्रथम, साईमा, अहमद अली, और रौनक परवीन ने संयुक्त रूप से द्वितीय, और नादिया शहिन, रोजी परवीन, चमन आरा, और मेहर परवीन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्नातक समकक्ष वर्ग
इस वर्ग में कुल 48 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मो० इन्तेखाब आलम ने प्रथम, गुलाम नबी, मुन्तमिर आलम, और मो० दिलजान ने संयुक्त रूप से द्वितीय, और आलिया फिरदौस, दानिश आतम, मेहनाज खातून, और कहकशा परवीन ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण और सम्मान
सभी सफल प्रतिभागियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही, उनके पुरस्कार राशि उनके बैंक अकाउंट में हस्तांतरित की जाएगी।