दिव्यांग दिवस पर अपनी मांगों को लेकर दिव्यांगों ने रैली निकालकर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह
बांका:- शनिवार 3 दिसंबर 2022 को दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिले भर के दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली वीर कुंवर मैदान से लेकर अनुमंडल कार्यालय होते हुए बांका समाहरणालय तक रैली निकालकर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किए ज्ञात हो कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग जन जनता दिवस के अवसर पर पूरे बिहार में रहने वाले 5100000 दिव्यांगजन अधिकार सम्मेलन सा सत्याग्रह के द्वारा दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम 2016 के अनुपालन धरातल स्तर पर लाने हेतु बिहार के लगभग 11 लाख से अधिक दिव्यांगजन अभिभावक गण एवं समाजसेवी द्वारा 8000 से ज्यादा पंचायत 534 प्रखंड 101 अनुमंडल एवं 38 जिलों में सरकार एवं पदाधिकारियों के समक्ष 46 सूत्री मांगों का ज्ञापन अपने अपने जिले के जिला अधिकारियों को सौंपने की तैयारी की गई थी।
जिसमें आज बांका जिला के दिव्यांग जनों ने बिहार पीडब्ल्यूडी संघ के बैनर तले बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सनल डिसेबिलिटी के द्वारा दिव्यांग जनों के हित के लिए सरकार से मांग पत्र पीडब्ल्यूडी संघ के जिला अध्यक्ष नंदन सिंह की अगुवाई में सैकड़ों महिला-पुरुष दिव्यांग जन शामिल हुए। इस दौरान सभी दिव्यांग जन के हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया जिसमें 400 में दम नहीं 3000 से कम नहीं प्रति महीने व दिव्यांग अधिकार दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना गरीबी उन्मूलन योजना दिव्यांग आयोग का गठन किसी भी प्रकार के काम में ठेका में 5% सरकारी जमीन पर बने कमरे में 5% प्राइवेट उपकरण मैं 5% एवं बैंक से मिलने वाले को लोन में 5% दिव्यांगों को दिए जाने की बात कही गई। उन्होंने बताया कि सरकार हमारी बातें पर ध्यान नहीं दिया तो आगे उग्र आंदोलन कर सड़क पर उतरने को वाध्य होना पड़ेगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष नंदन कुमार सिंह डीपीओ सुभाष चंद्र यादव सचिव कामेश्वर झा सी आरटीआई वरुण भगत रवि शाह नवल किशोर सिन्हा रविंद्र यादव आदि गणमान्य दिव्यांगजन उपस्थित थे