दो दिवसीय दौरे पर आज सोनभद्र आएंगी राज्यपाल, प्रशासन चौकस*


ब्यूरो चीफ़/ विजय कुमार अग्रहरी दैनिक समाज जागरण

सोनभद्र। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दो दिवसीय भ्रमण पर 18 दिसंबर को जिले में आएंगी। वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी। अधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। राज्यपाल को पहले 19 दिसंबर को आना था, मगर मंगलवार को कार्यक्रम में बदलाव हुआ है।

आगमन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस व खुफिया इकाई की सतर्कता बढ़ा दी गई है। राज्यपाल 18 दिसंबर को अपराह्न दो बजे एनटीपीसी रिहंद में बने हेलीपैड पर उतरेंगी।
यहां से सीधे एनटीपीसी के विश्राम गृह जाएंगी। शाम 4 बजे से एनटीपीसी रिहंद के सभागार में विकास योजनाओं से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी। इसके बाद 19 दिसंबर को सेवाकुंज आश्रम चपकी में सुबह सवा नौ बजे पहुंचेंगी।
वहां आदिवासी, वनवासी समाज के लोगों को वनाधिकार पट्टे के खतौनी का वितरण करेंगी। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण किट प्रदान करेंगी। ग्रीन ग्रुप की महिलाओं से भी मुलाकात कर सम्मानित करेंगी।