दो झोटों की 330 मीटर की दौड़ में उमड़ी दर्शकों की भीड़



दैनिक समाज जागरण फारूक अंसारी
————————————
बिज़नौर ,जनपद बिजनौर के ग्राम पैजनिया रोड़ पर सुबह 6:00 बजे दो झोटों की 330 मीटर लंबी बराबर की दौड़ दर्शकों की उमड़ी भीड़ दोनों पक्षों को अपने झोटों पर था गर्व दोनों पक्षों ने अपने-अपने झौटौ की थी पूरी तैयारी

आपको बता दें कि पैजनिया रोड नहटौर मीमला भट्टे रोड पर अमित कुमार हरगनपुर नवादा के रहने वाले और दूसरा पक्ष अश्वनी उर्फ भोला ग्राम लाडनपुर के रहने वाले जिन्होंने दोनों झोटों की बराबर की दौड़ करानी निश्चित हुई थी दोनों पक्षों को एक माह का समय मिला था अपने झोटो की तैयारी करने के लिए आज सोमवार के दिन सुबह 6:00 बजे दोनों झौटो को सामने लाया गया और दोनों को बराबर में छोड़ा गया जिसमें अश्वनी उर्फ भोले के छोटे ने शुरू से ही 20 30 मीटर की दूरी बनाकर रखी और आखिर तक दुरी बढ़ती गई अश्वनी उर्फ भोले के झोटे ने आखिर में 30 से 40 मीटर की दूरी से जीत हासिल की जीतने वाले झोटे को हारने वाले झोटे स्वामी ने दिए ₹4100 का नगद पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया पुरस्कार पुरस्कार पाकर अश्वनी उर्फ भोले को अपने झोटे पर हुआ गर्व