दौनिहार पुल पर बना सम्पर्क पथ उद्घाटन से पहले ध्वस्त*

*

*कटोरिया/जयपुर से संवाददाता श्रीकान्त यादव की रिपोर्ट*

बांका/कटोरीया क्षेत्र के जयपुर थानान्तर्गत दौनिहार गांव स्थित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का पुल बन्ने से चार महिना भी नही हुआ और पुल का सम्पर्क पथ ध्वस्त हो चुका हे।ये पुल ग्रामीण कार्य विभाग बांका की देखरेख में 2 माह पुर्व पुल का निर्माण एवं सम्पर्क पथ का निर्माण कराया गया जो उद्घाटन से पहले पुल का सम्पर्क पथ पुरी तरह से ध्वस्त हो गया है।जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।स्थानीय ग्रामीण हीरा यादव ,खेमर यादव, बलराम यादव अजय यादव, मंटु यादव ने बताया कि पुल का सम्पर्क पथ उद्घाटन से पहले ध्वस्त होने से वाहन चालकों में दुर्घटना का खतरा बना हुआ है पुल का निर्माण रूगटा इंटरप्राइजेज कहलगांव के द्वारा 1करोड़ 98 लाख 79 हजार रुपए की लागत से बनाया गया है पुल एवं सम्पर्क पथ का कार्य जुलाई में पुर्न किया गया अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ है।ओर पुल का सम्पर्क पथ पुरी तरह ध्वस्त हो गया जिसे देखने वाला कोई भी नही है यह बनाने से स्थानीय ग्रामीणों को देवघर झारखंड जाना आसान हो गया है लेकिन सम्पर्क पथ निर्माण के बाद सम्पर्क पथ के ध्वस्त होने से निर्माण कार्य पर बड़ा सवाल उठ रहा है।जिससे कि जान माल का खतरा बना हुआ है।