समाज जागरण दीपक कुमार
- धर्म गुरु ने क्षेत्र के अलग अलग दो श्राद्धकर्म में शामिल होकर किया पौधरोपण, तीन वर्ष पहले मां की भी हो गयी थी मौत
पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल के चिरू पंचायत के स्व बुधन यादव और चराई पंचायत स्व बिहारी राम के श्राद्ध कर्म में शामिल होकर विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पर्यावरण धर्मगुरु व वनराखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद ट्री मैन डॉ कौशल किशोर जायसवाल और उनके पुत्र सह छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए उनके नाम पर थाईलैंड प्रजाति के बारहमासी आम और कटहल का पौधा लगा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ कौशल ने कहा कि श्राद्ध में सेजिया दान के साथ दान किये गए पौधा लगाने से ही मृतक की आत्मा को शांति मिलेगी । डॉ कौशल ने बताया कि चिरु पंचायत के टोला हेनहे के स्व बुधन यादव और चराई पंचायत के टोला अंबेडकर नगर के स्व बिहारी राम के श्राद्धकर्म में शामिल लोगों को पर्यावरण धर्म के प्रार्थना के साथ पौधरोपण कर उन्हें पर्यावरण धर्म के आठ मूल ज्ञान मंत्रों की शपथ भी दिलाई।
पर्यावरण धर्म गुरु डॉ कौशल ने स्व बिहारी राम के श्राद्ध में शामिल होने पर पता चला कि 3 वर्ष पहले दमा नामक बीमारी से ग्रसित उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी देवी की भी मौत हो गयी थी।
लक्ष्मी देवी ने अपने पीछे सात वर्षीय पुत्री रेशमा और आठ वर्षीय पुत्र सत्यम को छोड़ चली गयी हैं। दोनों बच्चे मां पिता के साया सिर से उठने के बाद अनाथ हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए डॉ कौशल और उनके पुत्र छतरपुर पूर्वी के पार्षद अमित कुमार जायसवाल ने पर्यावरण धर्म के दूसरा मूल मंत्रों के तहत दोनों बच्चों की शिक्षा से शादी तक कार्य करवाने का जिम्मा उठाया। उन्होंने कहा कि गरीब ही भगवान का दूसरा रूप होते हैं । उनकी सेवा से बढ़कर दुनियां में और दूसरा कोई इबादत नहीं हो सकता । पर्यावरण धर्म गुरु डॉ कौशल ने कहा कि पर्यावरण धर्म का उद्देश्य ही है कि वन , पौधा , अनाथ बच्चे व गरीबों की रक्षा करना ।
मौके पर मृतक बिहारी राम के पिता रामनाथ राम, भाई अजय राम, शंकर राम, उमेश राम, सुनील, पवन, अखिलेश,अनाथ पुत्र सत्यम और पुत्री रेशमा और डाली बाजार पंचायत के उप मुखिया अफजाल अंसारी हेनहे निवासी स्व बुधन यादव के पुत्र रामकेश यादव, शिव यादव, शंकर यादव, जगदीश यादव, सोनेश्वर यादव, कामेश्वर यादव, अशोक यादव, धर्मेंद्र यादव, दिलीप यादव , रंजन यादव, ओम प्रकाश, कलु यादव, बाबूराम, धर्मदेव यादव,शिवनाथ राम, सुरेश राम , रामलाल राम आदि शामिल थे।