ट्रैक्टर की धक्के से एक की मौत चालक गिरफ्तार

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 16 दिसम्बर 2024 नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के इटवां गांव मोड़ के समीप ट्रैक्टर की धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं मौके से चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृत व्यक्ति की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी स्व स्व देव नारायण सिंह के पुत्र नरेश सिंह के रूप में हुई है ।मामले में टंडवा थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि इटवा गांव मोड़ के समीप ट्रैक्टर के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वहीं मौके से थाना क्षेत्र के लभरी कांडी गांव निवासी नाबालिग ट्रैक्टर चालक को हिरासत मे लेकर विधि विरुद्ध कारवाई की जा रही है थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।इधर हादसे को लेकर परिजनो के बीच मातम पसरा है