दुर्गा पूजा एवं नगर पंचायत चुनाव को लेकर देव थाना में शांति समिति का बैठक संपन्न!



अपराध नियंत्रण हेतू देव थानाध्यक्ष का अनुठे पहल, कहा किसी नें उलंघन किया तो किसी का कोई पैरवी नहीं चलेगा।

दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददाता औरंगाबाद (बिहार) 23 सितंबर 2022 :- औरंगाबाद जिला के देव थाना प्रभारी इन दिनों जनमानस के बीच सुर्खियों में है तथा इनके कार्यों के निराले अंदाज एवं अपराध नियंत्रण हेतू अनूठे पहल लोगों को मन भा रहा है । दुर्गा पूजा एवं नगर पंचायत चुनाव को लेकर शांति समिति का बैठक मे थानाध्यक्ष ने अपने निराली अंदाज में कहा किसी ने उल्लंघन किया तो किसी का कोई पैरवी नहीं चलेगा , दुर्गा पुजा शांति से मनायें और आदर्श अचार संहिता का उलंघन नहीं करें।
बताते चलें की देव थाना परिसर मेंदुर्गा पूजा एवं नगर पंचायत चुनाव को लेकर आज शांति समिति का बैठक किया गया। जिसका अध्यक्षता थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्ड़ेय एवं अंचल अधिकारी आशुतोष कुमार ने किया। इस बैठक में सभी लाइसेंस धारी दुर्गा पूजा कमेटी एवं नगर पंचायत चुनाव के सभी पद के प्रत्याशी मौजूद रहे। बैठक में थाना प्रभारी मनोज कुमार पाण्ड़ेय, ने देव नगर के लोगों से अपील किया है। कि देव नगर पंचायत के सभी पद के प्रत्याशियों के साथ-साथ देव के लोगों से अनुरोध है कि आप लोग दुर्गा पूजा तक चुनाव के बातें दिल से निकाल कर। दुर्गा पूजा,भाईचारा के साथ मनाएं। ताकि किसी व्यक्ति को कोई कष्ट ना हो और कोई भी प्रत्याशी किसी तरह का अपना बैनर पोस्टर या कमेटी में भाग ना लें और ना आचार संहिता का उल्लंघन करें। मिलजुल कर दशहरा मनाए। थानाध्यक्ष ने बताया कोई भी दुर्गा पूजा कमिटी में किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम या रावण दहन करना है। तो थाना के सूचना लिखित में देना होगा। उन्होंने कहा कि शराब एक सामाजिक बुराई हैं। किसी भी तरह के कोई व्यक्ति शराब पीकर आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसको बख्शा नहीं जाएगा और ना किसी को कोई पैरवी चलेगा। मिलजुल कर दशहरा मनाए।