महर्षि नगर में दुर्गा पूजा और विजय दशमी महोस्सव का आयोजन

देव मणि शुक्ल

नोएडा महर्षि नगर महर्षि वेद विज्ञान विश्वविद्यापीठ द्वारा महर्षि नगर में शारदीय नवरात्र विजयदशमी महोत्सव एवं रामलीला मंचन किया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी ए के लाल ने बताया की आज प्रात मां दुर्गा के नवदिवसीय पूजा का शुभारंभ किया गया हैं। नवरात्र के साथ ही श्री रामलीला के मंचन का शुभारंभ भी हुआ। भारी संख्या में उपस्थित लोगों के बीच पहले दिन राम, भरत ,लक्ष्मण और शत्रुघ्न के जन्म प्रसंग के मनमोहक मंचन का दर्शको ने आनंद लिया।
महर्षि वेद विज्ञान विश्वविधा पितम के प्रभारी शिशिर श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितंबर से 6 अक्टूबर तक प्रतिदिन प्रात9 बजे से दुर्गा पूजन पाठ एवम साय: 7 बजे से भजन ,वेद महात्म्य पर प्रवचन और आरती होगी ,5 अक्टूबर की विजया दशमी महोस्त्व तथा रावण दहन किया जाएगा।
6 अक्टूबर को भरत मिलाप और राज तिलक मंचन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि भगवान राम भारतीय धर्म सस्कृति की धुरी है और आज भी मर्यादा पुरुषोत्तम राम को चरित्र भारतीय जन मानस को सुमार्ग पर चलने और पारिवारिक तथा सामाजिक स्तर पर मर्यादित जीवन जीने की प्रेरणा देता है
इस अवसर पर विनीत श्रीवास्तव,विनोद श्रीवास्तव, गिरीश अग्निहोत्री,श्रीकांत ओझा ,यादवेंद्र यादव ,कमलेश यादव ,शिशुपाल सिंह यादव , रामेद्र सचान ,एस पी गर्ग , दयाशकर गुप्ता, एल एस सोम ,संतोष श्रीवास्तव ,विनोद दीक्षित ,नरेंद्र सिंह तथा कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • मथुरा यात्रा
    9) आज जिस प्रकार से समाज टूट चूका है या हम यह कहे की घर टूट चुके है. उसमे आप जैसे कथा वचकों का क्या भूमिका होनी चाहिए की वो फिर से पुरानी स्थिति मे लौटे.
  • इस बार सरस्वती पूजा को लेकर असमंजस की स्थिति
    – समाज जागरण मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर । हजारीबाग और आसपास के क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों में सरस्वती पूजा को लेकर असमंजस की स्थिति है। हमने कई शिक्षण संस्थानों के प्रधानों से बात करने की कोशिश की तो पता चला कि कोई 2 फरवरी को सरस्वती पूजा मनाएंगे तो कोई 3…
  • पिंडरा महोत्सव के कार्यक्रम में पवन ने बांधा शमा , जमकर झूमे श्रोता
    आधा दर्जन गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को खूब किया मनोरंजन समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के आवाज और ठुमके पर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। श्रोताओं को एक एक फरमाइशी गाने सुनाकर लोगों को गदगद कर दिया।दोपहर बाद मंच…
  • शिक्षिकाएं सकारात्मक सोच संग शिक्षण कार्य सहित विभागीय कार्यो में सहयोग करें:
    *महिला शिक्षक संघ शिक्षिकाओं की समस्या को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ से मिली।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। शिक्षिकाएं सकारात्मक सोच संग शिक्षण कार्य सहित विभागीय कार्यो मेंसहयोग करें जिससे निर्धारित लक्ष्य को समय से हासिल किया जा सके।उक्त बातें खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ पंकज कुमार ने बीआरसी हरहुआ पर महिला शिक्षक संघ द्वारा शिक्षिकाओं…
  • पिंडरा महोत्सव के कार्यक्रम में पवन ने बांधा शमा , जमकर झूमे श्रोता
    आधा दर्जन गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को खूब किया मनोरंजन समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा महोत्सव के अंतिम दिन भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के आवाज और ठुमके पर श्रोताओं को झूमने को मजबूर कर दिया। श्रोताओं को एक एक फरमाइशी गाने सुनाकर लोगों को गदगद कर दिया।दोपहर बाद मंच…