कलेक्टर,अपर कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को युवाओं ने भेंट की इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा

उमरिया-ग्रीन गणेश अभियान के अंतर्गत युवा टीम उमरिया व्दारा जिले के विभिन्न विद्यालयों में गोबर एवं मिट्टी के गणेश जी के बनाने का प्रशिक्षण कार्यशाला में आयोजित किया गया । ग्रीन गणेश अभियान कार्यशाला का उद्देश्य था की प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां स्थापित न करके शुद्ध मिट्टी या गोबर से बनी प्रतिमा ही गणेश जी की स्थापित करें। जिससे पर्यावरण की संरक्षण के दिशा में कार्य हो सके। इसी क्रम में विद्यालयों में छात्राओं द्वारा बनाई गई मिट्टी व गोबर से श्री गणेश जी की प्रतिमा युवा टीम उमरिया के सदस्यों द्वारा उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया को भेंट कर गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं बधाई दी गई। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने युवाओं की इस पहल को अनोखी पहल कहा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनोखा कार्य कहते हुए सराहना किए। गोबर व मिट्टी की इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा भेंट करते समय युवा हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,लष्मी महोबिया,हर्ष पयासी एवं सभी उपस्थित रहे।