AAP को एक और बड़ा झटका, ED ने MLA अमानतुल्लाह खान को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को लोक सभा चुनाव से पहले एक और बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि उन्हे वक्फ बोर्ड नियुक्ति घोटाले मे पीएमएलए के तहत ईडी ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले कोर्ट ने अमानतुल्ला खान को अग्रिम जमानत देने से इनकार किया था। उसके बाद की यह कार्यवाही आम आदमी पार्टी के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। भ्रष्टाचार से घिरे आप के जहाँ मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित कई नेता तिहाड़ मे है वही विधायक अमानतुल्ला का गिरफ्तारी से आपको बड़ा झटका लगा है।