अकबरपुर बेंक ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज के बाद गले मिल दी मुबारकबाद

आकिब शेख दैनिक समाज जागरण संवाददाता

बिरौल: मुकद्दस रोजों की तरह मोहब्बत की नगरी में खुशियां लेकर आई ईद उल फितर मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआ बन गई। गुरुवार को बिरौल के अकबरपुर बेंक गांव के ईदगाह में ईद नमाज अदा की गई। इस दौरान हजारों लोगों ने एक साथ बारगाह ए इलाही में सिर झुकाया। वही पहली दफा ईद की नमाज अदा करने वाले बच्चों की खुशी का तो ठिकाना नहीं था। वे रंग बिरंगी पोशाकों में सजधजकर अपने वालिदेन के साथ आए थे। ईदगाह से लेकर घरों तक में सिवइंयों की मिठास थी। वही गांव की गलियां बिजली की झालरों से रोशन और गांव में मेलों में बच्चों से रौनक थी।राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं बिरौल प्रशासनिक अधिकारी भी इबादतगाह पहुंचे और लोगों को मुबारकबाद दी। अकबरपुर बेंक गांव के ईदगाह पर नमाज सुबह 7.45 बजे मौलाना मोहम्मद इरफान नदवी ने अदा करवाई। उन्होंने अपनी तकरीर में ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि ईद उल फितर का त्योहार बड़ा ही मुकद्दस है। अल्लाह तआला ने यह तोहफा रोजेदारों को दिया है। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दीं।दरअसल ईद के नमाज अदा करने के बाद आपसी मुहब्बत और भाईचारा का एक पैगाम देते हुए सभी मुस्लिम भाईयो ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दीं।
बता दें कि बुधवार शाम ईद के चांद का दीदार हुआ और लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। वही अकबरपुर बेंक, सुपौल शेखपुरा, मदरसा रहमानिया, काकोली, बलिया, उछटी सहित सभी गांव के ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद देश में अमन, एकता और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस खास मौके पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और निगरानी के खास बंदोबस्त किए हैं। घनी आबादी वाले इलाकों में पुलिस निगरानी और पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईद उल फितर को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया गया।