समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
आराजी लाइन विकासखंड के ग्राम पंचायत सजोई के आराजी नंबर 1441 रकबा 0.0 020 हेक्टेयर अभिलेख में सरकारी नाली दर्ज है। जिस पर गांव के ही रमपत्ती देवी पत्नी स्वर्गीय होरीलाल द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके चारदीवारी का निर्माण करा लिया गया है। जिसकी शिकायत गांव के ही लालजी पटेल एवं राजेश पटेल ने तहसील दिवस पर किया गया था। जिसको संज्ञान लेकर तत्कालीन लेखपाल ने 122बी की कार्यवाही किया।वही तहसीलदार राजातालाब को उक्त गांव के सरकारी नाली से अवैध कब्जा हटाने का आदेश देने के साथ कब्जाधारी पर बारह हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। लेकिन आज तक अवैध कब्जा नहीं हटाया गया जिस पर शिकायतकर्ताओ ने जिलाधिकारी वाराणसी से अवैध कब्जा हटाने की गुहार लगाई गई है उक्त प्रकरण में वर्तमान क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अलग-अलग रिपोर्ट लगाकर मामले को उलझाया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।