भ्रष्टाचार का उदाहरण, एक साल में हुआ जर्जर पीसीसी सड़क

सुधीर, समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान प्रमंडल

सरायकेला (झारखंड), 21 अप्रैल 2023 : सरायकेला खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के छातारडीह से दयापुर सड़क बनने के एक साल में ही जर्जर हो गया है। राज्य संपोषित मद से ग्रामीण कार्य प्रमंडल सरायकेला द्वारा बेरासी सिरूम पंचायत के नदुटांढ़ के पास पीसीसी सड़क बनाया गया है। सड़क की स्थिति यह है कि पुरा पीसीसी परत उखड़ गया है। पीसीसी का परत उखड़ने से सड़क पर यातायात बाधित हो गया है। लोगों का कहना है कि सड़क बनकर तैयार होकर सिर्फ एक वर्ष ही हुआ है। कहीं न कहीं सड़क कमीशनखोरी का भेंट चढ़ गया है। संवेदक को ग्रामीणों द्वारा सुचना देने के बाद भी मरम्मत नहीं किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण मजदूर अंगद महतो ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि मैं इसमें काम कर चुका हूं। ठीकेदार घटिया निर्माण कर अपना ठेकेदारी किया है। हम गरीब मजदूरों का नही सुनते हैं और घटिया निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्माण करने के समय ठीकेदार को बताया गया था, कि निर्माण कार्य घटिया हो रहा है। आनंद महतो ने कहा कि हम मजदुरों का कौन सुन रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क अवरूद्ध हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि इसका उच्च स्तरीय जांच हो और सड़क को दुरुस्त किया जाय ।