दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
कुचाई प्रखण्ड क्षेत्र के तिलोपदा पंचायत के मौजा लेप्सो में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक ग्रामीण मुण्डा सह ग्राम सभा अध्यक्ष श्री मजुरा मुण्डा के अध्यक्षता में गाँधी चबुतरा में सम्पन्न किया गया। ग्रामसभा कार्यकरिणी समित का पुनर्गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से मजुरा मुंडा को अध्यक्ष एवं मनोज मुदुईया को सचिव चयन किया गया। साथ ही 8 स्थायी समिति का गठन किया गया।वहीं ग्राम सभा को मार्गदर्शन के लिये सामुदायिक वन पालन संस्थान के सोहन लाल कुम्हार तथा भरत सिंह मुण्डा उपस्थित थे। सोहन लाल कुम्हार ने कहा कि केन्द्र सरकार ने अनुसूचित क्षेत्रों के उत्थान तथा विकास और उनके जल-जंगल -जमीन पर पारंपरिक रुड़ी प्रथा के अनुसार स्वसशन व्यवस्थानुसार करने के लिये 1996,24 दिसंबर सं 40/1996 वनाया गया लेकिन अभी तक धरातल पर उतारा नहीं जा सका है जिसके गाँव का सही रुप से समय पर विकास का काम हो नहीं पा रहा है। अतः झाड़खण्ड सरकार को अविलंब पेसा 24 दिसंबर 1996, सं 40/1996 को लागु कर देना चाहिए लेकिन ग्राम सभा में पंचायत सेवक को सचिव का पद मे न रखा जाये क्योंकि वे सम्बंधित ग्राम सभा सदस्य नहीं है। साथ ही साथ झाड़खण्ड पंचायती राज्य अधिनियम 2001 के तहत पेसा नियम न बनाकर 5वीं अनुसूची 244 (ख) पर उपबंधितानुसार तैयार करे।
अन्त मे सर्वसम्मति से 15 सदस्यों का ग्राम सभा कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। श्री मजुरा मुण्डा को पारंपरिक रुप ग्राम सभा का अध्यक्ष तथा मनोज कुमार मुदुईया को सचिव चयन किया गया।कोषाध्यक्ष बुधन लाल सोय को मनोनीत किया गया।
8 स्थायी समितियों का गठन किया गया जिनमें
(1)ग्राम विकास समिति – गोमेया सोय,राकेश गागराई, 6
(2)सर्वजनिक सम्पदा समिति -परीक्षित सोय,गुरा सोय,4
(3)कृर्षि समिति – मंगलसिह सोय,होली समाड,3
(4)स्वास्थ्य समिति – माँगी सोय, फूलमुनी सोय 3
(5)ग्राम रक्षा समिति -भोलाराम सोय, गोमेया उगुरसाण्डीह 3
(6)आधार भूत संरचना समिति-महेश कुमार सोय,निर्मल समाड 3
(7)शिक्षा एवं समाजिक न्याय समिति- साहेब सोय,बुधनलाल 3
(8)निगरानी समिति -मोहन लाल सोय,पागरी सोय मनोनीत किया गया।