एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 4 ऊंटों की मौके पर ही मौत, पर्यटन स्थल सांची से डेढ़ किलोमीटर पास की घटना।


रायसेन। जिले के सांची थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कमापार के पास रेलवे गेट के निकट पटरी पर चलते चलते उंट आ गए इतने में ही उधर से एक्सप्रेस ट्रेन आ गई इस बीच पटरी पर चल रहे 4 ऊंटों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है बताया जा रहा है कि ऊंट मालिक राजस्थान से इस भीषण गर्मी के मौसम में प्रतिवर्ष ऊंट चराने के लिए इस क्षेत्र में आते हैं जैसे ही भीषण गर्मी का दौर खत्म होता है और बारिश होना शुरू हो जाती है वैसे ही ऊंट राजस्थान की ओर ले जाते हैं, रेलवे पटरी के आस पास बहुत सारे पेड़ पौधे लगे हुए हैं जहां ऊंट विचरण कर रहे थे इसी दौरान कमा पार रेलवे फाटक के निकट 4 ऊंट रेल पटरी पर पहुंच गए जिससे उनकी ट्रेन की चपेट में आने के कारण मौत होना बताया जा रहा है।