राजातालाब समाज जागरण विनीत कुमार सिंह राजातालाब. वाराणसी
अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत आईआईवीआर में बीज वितरण किया गया। यह बीज वितरण भारत सरकार की अनुसूचित जाति उप-योजना के अंतर्गत आयोजित की गई।बीज वितरण एवं संगोष्ठी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के निदेशक डॉ नागेंद्र राय ने कहा की किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती करके अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकता है। किस पोषण युक्त वाटिका लगाकर सब्जी प्रयोग के माध्यम से कुपोषण दूर कर सकता है। यहां उपस्थित किसान ऑन को सब्जी की खेती के लिए मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर, प्रति किसान 15 किलो धान का बीज एवं एक पोषण वाटिका सब्जी किट वितरित किया गया।
किसानों को बीज वितरण के बाद प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया।डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव और डॉ. प्रताप दिवाकर ने सब्जी में कीट एवं व्याधि नियंत्रण पर प्रशिक्षण दिया। डॉ. बिनोद कुमार सिंह और डॉ. रामेश्वर सिंह ने आधुनिक सब्जी उत्पादन पर व्याख्यान दिया। इन दोनों वैज्ञानिकों ने नर्सरी स्थापना से लेकर सब्जी उत्पादन तक की जानकारी दी। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. हरे कृष्ण ने किया।