सेवापुरी/आराजी लाइन विकासखंड के ग्राम पंचायत सिहोरवा उत्तरी में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी एवं मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहनिया विधानसभा के विधायक डॉ सुनील पटेल ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि किसान ऑर्गेनिक खेती कर अच्छी लाभ कमा सकते हैं तथा उत्पादन का उपभोग कर स्वस्थ रहेंगे उन्होंने कहा कि देश के पीएम तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री अपनादल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल हमेशा किसानों के हित के लिए मंथन करते रहते हैं औरअनेकों प्रकार की योजनाओं को लाकर किसानों को मजबूत करने का काम किया है हमारी सरकार समाज के अंतिम पावदान पर खड़े व्यक्ति को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं। मेले में उत्पादों का स्टॉल लगाया गया था जिसका विधायक ने अवलोकन किया तथा कुछ उत्पाद की किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। मेले का आयोजन उप कृषि निदेशक शोध शिवकुमार द्वारा किया गया। मेले में आए कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को नए-नए कृषि तकनीकी खेती की जानकारी दी तथा कृषि वैज्ञानिक अजय कुमार ने धान की सीधी बुवाई की विस्तृत जानकारी किसानों को प्रदान की। मेले में आए हुए वैज्ञानिकों एवं किसानों का अप कृषि निदेशक शोध ने आभार व्यक्त किया। मेले का संचालन डॉक्टर दुर्गेश सिंह ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ,विनोद पटेल , फुलझार प्रसाद पटेल ,विनोद सोनकर ,जगत प्रसाद कश्यप ,गोविंद पटेलआदि लोगों उपस्थित रहे।