विशेष भू सर्वेक्षण को लेकर पालीगंज में किसानों ने किया वैठक

सर्वेक्षण कार्य के पूर्व कागजात दुरुस्त नही होने पर होगी सर्वेक्षण का बहिष्कार

समाज हगर्न संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज अनुमंडल

पालीगंज/ बिहार में हो रही विशेष भू सर्वेक्षण कार्य के पूर्व सभी आवश्यक कागजातों को ठीक कराने की मांग को लेकर स्थानीय बाजार स्थित जयप्रकाश आश्रम में रविवार को जन सुराज अभियान के तहत किसानों ने एक बैठक किया।
जानकारी के अनुसार बैठक की अध्यक्षता धरहरा पंचायत के पूर्व मुखिया
अध्यक्षता पूर्व मुखिया चन्द्रसेन कुमार वर्ना तथा संचालन रामानन्द तिवारी ने किया। मौके पर मौजूद किसानों को सम्बोधित करते हुए पालीगंज के वरिष्ठ चिकित्सक सह जन सूराज अभियान के संयोजक डॉ. श्यामनन्दन शर्मा ने बताया कि बिहार सरकार के राजस्व बिभाग ने सर्वे के पहले किसानों के ज़मीन का काग़ज़ दुरुस्त नहीं किया है। ऐसी परिस्थिति में किसान सर्वे का बहिष्कार करेंगे। सरकार पहले ज़माबंदी रजिस्टर, खातियान, ज़माबंदी पंजी 2 को खेसारा नंबर के साथ राजस्व विभाग के संबंधित अधिकारीयो के द्वारा पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर किसानों का ज़मीन संबंधित सभी काग़ज़ात अद्यतन करें। इसके लिए 18 सितंबर को किसानों का प्रतिनिधिमंडल भू राजस्व मंत्री तथा संबंधित अधिकारीयो को ज्ञापन देंगे। अगर सरकार जबरन किसानों को मुसीबत में डालने वाला सर्वे जारी रखा तो आगामी 20 अक्टुबर को पालीगंज स्थित खेल के मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन कर बिहार सरकार के ख़िलाफ़ संघर्ष का शंखनाद होगा। वही सभी वक्ताओं ने एक सुरों में कहा कि हमसभी भू सर्वेक्षण कार्य का विरोधी नही है बल्कि हमसभी सरकार की गलत नीतियों के विरोधी है। वही किसान आंदोलन को गति देने के लिये संयुक्त किसान जनअभियान समिति का गठन किया गया। जिसका संयोजक डॉ. श्यामनन्दन शर्मा को बनाया गया।
मौके पर जन सुराज अभियान के पटना जिला को कॉर्डिनेटर, विनय कुमार झां, गौरीशंकर सिंह, कटका पैगम्बरपुर पंचायत के मुखिया ज्ञानवर्द्धन शर्मा, विश्वरंजन ओझा, दीपनारायण सिंह, गुरुजी, श्रीमोहन शर्मा, उपेन्द्र सिंह, आसनारायन सिंह, सुरेंद्र शर्मा, गया प्रसाद, अधिवक्ता विपिन सिंह व राजभूषण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।