नमामि गंगे परियोजना से जुड़े बायो सर्ट इंटर नेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आज नारायनपुर विकास खंड के बगही गांव के जैविक किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बेचू पाल ने किसानों को जैविक खेती अपनाने और उससे होने वाले लाभ के बारे में बताया।किसानों को जैविक खेती की जानकारी देते हुए उन्होंने ने जीवामृत, नीमामृत और बीजामृत बनाने और उसके प्रयोग के बारे में बताया।मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अनुराग सिंह ने किसान भाई से जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ कौशल सिंह पटेल ने किसान भाई को बिजामृत बनाने और फसल के बुवाई से पूर्व बीज को अच्छी तरह से शोधित करने की सलाह दी जिससे फसल को रोग मुक्त और अच्छी उपज प्राप्त किया जा सके।उन्होंने सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किसान धीरज सिंह ने किया।आज कार्यक्रम में नागेंद्र सिंह,अजय कुमार,अमित, सुनील सिंह,अजय सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।