रोड नहीं तो टोल नहीं का लगा नारा
तीन दिन तक लोकल वाहनों से नहीं होगी वसूली
दैनिक समाज जागरण अतुल सोनी
राष्ट्रीय राजमार्ग 233 अंतर्गत वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर ढेरही गांव के पास बीते वर्ष छह सितंबर से शुरु किये गये टोल प्लाजा को तत्काल बन्द कराने की मांग को लेकर सैकड़ो किसानों ने जय जवान जय किसान, रोड नहीं तो टोल नहीं का नारा लगाते हुए रविवार दोपहर टोल प्लाजा पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का आरोप है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-233 पर ढेरही में बने अप्रस्तावित गैरकानूनी टोल प्लाजा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के जनपद जौनपुर को 16 किमी सड़क निर्माण किये बिना एनएचएआई द्वारा मनमानी तरीके से बीते 6 सितंबर 2024 को टोल प्लाजा शुरू कर दिया गया। किसान नेता अजीत सिंह व अन्य लोगों ने बताया कि एनएचएआई द्वारा पूर्व में भी गैर कानूनी तरीके से टोल प्लाजा शुरू किया जा रहा था तो किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद तत्कालीन एसीपी सारनाथ द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जब तक 16 किमी की अधूरी सड़क नहीं बन जाती व किसानों को मुआवजा नही मिल जाता तब तक टोल प्लाजा शुरु नही होगा, उक्त टोल प्लाजा जौनपुर जनपद में बनना था, जौनपुर में 16 किमी लम्बी सड़क नही बनी तथा किसानों को मुआवजा भी नही मिला। लगभग चार घंटे चले प्रदर्शन में एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी तथा एनएचएआई कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार की मध्यस्थता में आगामी तीन दिन तक लोकल कमर्शियल तथा प्राइवेट दोनों प्रकार के वाहनों से उक्त टोल प्लाजा पर वसूली न किए जाने के बाद पर सहमति बनी।वहीं आगामी 25 मार्च को 20 गांव से प्रभावित किसने की एनएचएआई अधिकारियों तथा एसडीम केराकत से वार्तालाप के पश्चात मुआवजे पर सहमति बनाए जाने की बात तय हुई। वहीं दूसरी तरफ कई घंटे से धारण कर रहे किसानों द्वारा डीजे लगाकर तेज आवाज में भाषण दिए जाने के दौरान पुलिस और किसानों के बीच हल्की नोक-झोंक भी हुई। जिससे किसान नेता अजीत सिंह नाराज होकर कुछ देर के लिए सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। हालांकिएसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी द्वारा समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ।