फेफना में सैनिक अर्धसैनिक कैंटीन का हुआ भव्य शुभारंभ



-पब्लिक को सुविधा
-बाजार से कम कीमत पर अब आम जनता को भी मिलेगा गृहस्थी का विश्वसनीय सामान

शशिकांत ओझा, ब्यूरो चीफ, दैनिक समाज जागरण

बलिया : सैनिक कैंटीन हो या अर्धसैनिक कैंटीन यहां से जवान अपने उपयोग की वस्तुएं लिया करते हैं। बाजार भाव से कम कीमत पर सामान मिलना और उसकी गुणवत्ता सही होना ही इसकी विशिष्टता है। आम पब्लिक को यह हमेशा खलता था कि उन्हें सुविधा नहीं मिलती। सरकार ने इसका ख्याल करते हुए आम लोगों को भी यह सुविधा दिया। पब्लिक के लिए भी सैनिक अर्धसैनिक कैंटीन खुलने लगे। इसी क्रम में सोमवार को फेफना में भी सैनिक अर्धसैनिक कैंटीन का विधिवत शुभारंभ हुआ।
बलिया से फेफना जाते समय बलियांस होटल से कुछ दूर आगे नेशनल हाईवे पर ही कैंटीन का शुभारंभ (उद्घाटन) विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ। पूजा पाठ के बाद जब उद्घाटन की औपचारिकता पूरी हुई तब इलाके भर के गणमान्य, विशिष्ट तथा समान्य जनों ने कैंटीन में पहुंच खरीदारी कर शुभारंभ में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। कैंटीन के संचालक प्रेम प्रकाश ओझा और डा. दीनदयाल मिश्र ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन किया।