वित्तीय व प्रशासनिक पावर सीज,ग्राम प्रधान के कार्यों के जांच में लाखों की अनियमितता पाई गई

प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
दैनिक समाज जागरण
बलिया(यूपी) के विकास खण्ड-नगरा अंतर्गत ग्राम-कोदई के ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा में सरकार को लाखों रुपयों के अनियमितता के कारण,जिलाधिकारी बलिया द्वारा ग्राम प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक पावर सीज कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया (यूपी) के विकास खण्ड-नगरा अंतर्गत ग्राम-कोदई में,जिलाधिकारी बलिया-रविंद्र कुमार के द्वारा जांच पड़ताल किया गया।जिसमे ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा में 2.71 लाख की अनियमितता पाई गई।जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक पावर सीज करते हुए, प्रकरण की अंतिम जांच (मनरेगा) डीसी-दिग्विजय नाथ पाण्डेय को सौप दी है।साथ ही विकास खण्ड-नगरा के बीडीओ को शीघ्र त्रिस्तरीय समिति गठित किए जाने का निर्देश दिया है।बताया जाता है कि इस घटना से जिला के समस्त ग्राम प्रधानों मे अनियमितता के प्रति भय व्याप्त है।बताया जाता है कि जिलाधिकारी द्वारा जिले के समस्त ग्राम प्रधानों के वित्तीय जांच पृथक पृथक की जाएगी। यह भी कहा जाता है कि यदि किसी भी ग्राम प्रधान मे अनियमितता पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की आम चर्चा हो रही है।