नोएडा समाज जागरण डेस्क
नोएडा सेक्टर 62 स्थित स्वास्तिक पार्क मे भारतीय योग संस्थान के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मधुमेह रोग निवारण विशेष योग शिविर का आज सफलतापूर्वक समापन हो गया। केंद्र के नामित योग शिक्षक श्री भारत भूषण चुग ने स्वागत संबोधन किया। भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय प्रधान श्री योगेश शर्मा ,मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति, प्रांतीय कार्यकारिणी के सम्मानित सदस्य श्री जवाहर लाल यादव एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर नोएडा जिला 1 का एक और अभ्यास केंद्र “शक्ति कुंज योग साधना केंद्र” को श्री योगेश शर्मा ने संस्थान का बैनर प्रदान कर विधिवत उद्घाटन किया।
“शक्ति कुंज” सेक्टर 62 के सहयोग से स्वास्तिक पार्क,सेक्टर 62 में मधुमेह रोग से संबंधित आसन,प्राणायाम करवाए गए। विभिन्न आसनों का मधुमेह पर क्या प्रभाव है , विस्तार से समझाया गया। श्री योगेश शर्मा ने अपार जन समूह को मधुमेह पर चर्चा करते हुए मानसिकता, खानपान, दिन चर्या ,जीवन शैली को तत्काल प्रभाव से बदलने हेतु बड़े व्यवहारिक रूप सेआह्वान किया। श्री योगेश शर्मा ने अनुशासित, प्रबंधन, विशेषकर सामग्री स्टाल की प्रशंसा की। समापना समारोह मे साधकों एवम दर्शकों की संख्या लगभग 140 रही। जिसमें से 77 नए साधकों ने शिविर संबंधी पंजीयन कराया तथा 27 साधकों ने निष्पक्ष फीडबैक दिया। कार्यक्रम के समापन मृत्युंजय मलिक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।