पारा पारा टोला टोला जनसंपर्क करते हुए हरदी एवं गोबरी पहुंचे पूर्व विधायक दिलीप लहरिया

समाज जागरण ब्यूरो

मस्तूरी। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदी एवं गोबरी में पूर्व विधायक दिलीप लहरिया जनसंपर्क करने पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में जो कार्य किया है वह भरोसेमंद और सराहनीय है। उन्होंने कहा कि श्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले किसानों का कर्जमाफ किया गया, बिजली बिल हाॅफ किया गया। आवास न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के तहत किसानों, भूमिहीन मजदूरों व पशुपालक किसानों के खाते में पैसा डालने का कार्य किया जा रहा है। आमजनों को मंहगी दवाई से राहत दिलाने श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर का संचालन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगों को सस्ती दर पर जेनेरिक दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही है। बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किया जा रहा है। सांस्कृतिक गतिविधियों में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने राजीव युवा मितान क्लब योजना का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।