भारत -नेपाल सीमा पर लोकल कट्टा के साथ चार गिरफ्तार

दार्जिलिंग: समाज जागरण:
भारत -नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के जवानों ने स्थानीय निर्मित कट्टा के साथ चार व्यक्तियों को पकड़ा है। इसके साथ ही बोलेरो मैक्स पिकअप को भी जब्त किया। एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह 4:30 बजे एसएसबी की नाका पार्टी ने एशियन हाइवे 2 स्थित पानीटंकी ओवरब्रिज पर बोलेरो मैक्स पिकअप को रोका।उसकी तलाशी शुरू की। उनके पास से स्थानीय निर्मित कट्टा बरामद हुआ इसके जवानों ने कट्टा को जब्त करते हुए पिकअप वैन में सवार चारों लोगों को पकड़ लिया। आरोपितों के नाम विकास दास (36), चंदन राय (39), नयन दास (27) और श्यामल राय (30) हैं। चारों आरोपित जलपाईगुड़ी जिले के रहने वाले बताए गए हैं।इसके बाद एसएसबी ने जब्त स्थानीय निर्मित कट्टा और उक्त उक्त चारों लोगों को पिकअप के साथ खोरीबाड़ी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उक्त चारों आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने सभी आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया।