चार दिवसी भाषा प्रशिक्षण सह मूल्यांकन का समापन !

राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।

500 से अधिक कुडमाली भाषा के अभ्यर्थियों ने लिया भाग

विष्णुगढ! प्रखंड इस्थित टेकलाल महतो डिग्री कॉलेज परिसर में चार दिवसीय कुडमाली भाषा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था, जिसमें 500 से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया था जिसका समापन मूल्यांकन के साथ किया गया l इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया तथा प्रखंड के कुरमाली भाषी शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया!कार्यक्रम में बहुत सारी ऐसी जानकारियां दी गई जिसको कुडमि समाज धीरे-धीरे दूसरे भाषा के संक्रमण के कारण बिलुप्त होता जा रहा था, जिसे बचाने का समय आ गया है! इसके लिए युवा वर्ग को अपने पूर्वजो से सीखने की जरूरत है; शिक्षार्थियों ने कहा की इस प्रकार की भाषाओं और शब्दों का प्रयोग अक्सर हम सब घरेलू कार्य और त्योहारों में किया करते हैं लेकिन आमतौर पर बातचीत में हम दूसरे भाषाओं को सम्मिलित करके अपनी जातीय भाषा को विलुप्त होते देख रहे थे लेकिन अब इस प्रशिक्षण के बाद हम सब अपनी भाषा को हर संभव संरक्षित करने का प्रयास करेंगे और कुडमि समाज के भाषा की संरक्षित करेंगे! इस कार्यशाला मे रांची, पुरलिया , गिरिडीह, धनबाद, बोकारो , जमशेदपुर आदि से अधिक छात्रों ने भाग लिया।इस तरह के कार्यक्रम से प्रखंड में काफी उत्साह देखा गया आज के समापन कार्यक्रम में समाज के शहीद पूर्वजो को याद कर प्रार्थना करते हुए स्व टेकलाल महतो के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कर अंतिम दिन के कार्यक्रम का आरंभ किया गया और सभा गोष्ठी करते हुए समापन किया गया

Leave a Reply