समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। सीडीओ हिमांशु नागपाल के निर्देश पर हरहुआ ब्लाक के चार ग्राम पंचायतों में शत प्रतिशत कूड़ा उठान किया जाएगा जिससे समूह को रोजगार का अवसर मिलेगा।
सहायक विकास अधिकारी पंचायत हरहुआ रवि सिंह के अनुसार ग्राम पंचायत आयर ,तेवर, गोसाईपुर मोहाव व पुआरी कला कोएसएलडब्ल्यूएम के तहत चयनित किया गया है। जिसमे स्थानीय दो समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा और गाँव स्वच्छ व सुंदर दिखेगा। घर-घर ई रिक्सा लेकर सफाई कर्मी कूड़ा कलेक्शन करेंगे और उसे सीधे आर आर सी केंद्र ले जाएंगे। ग्राम पंचायत सर्विस चार्ज के रूप में ग्रामीणों से वसूली करेगी। समूह की महिला ठोस व तरल लोहा,शीशा को अलग अलग छटाई करेंगी उसके बिक्री से मिलने वाली राशि समूह को मिलेगी। वहीँ ऑर्गेनिक खाद तैयार हुए गड्ढे में खाद तैयार कर बिक्री की जाएगी।
सफाई कर्मी यदि ई रिक्सा नहीं चलाएगा तो उनके खिलाफ वेतन रोकने की कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पंचायतों को स्वच्छ व सुंदर बनाने की दिशा में यह पहल कारगर साबित होगी।