वाराणसी शहर से 25 किमी दूर छोटे से गांव की लड़की एक साधारण से परिवार में जन्मी अंतिम सोनकर ने जब कॉलेज से अपनी बैचलर की डिग्री प्राप्त की तो खुशी का ठिकाना न रहा।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने अपना 104 दीक्षांत समारोह मनाया जिसमें मेधावियों को मेडल देकर सम्मानित किया।उसी में परसीपुर की रहने वाली राजेश सोनकर की छोटी पुत्री अन्तिमा सोनकर ने जियोफिजिक्स से बैचलर डिग्री में मेधावी चुनी गई।
जिसमे उन्हें डिग्री देकर सम्मानित किया गया।बताते चले पिता रामेश्वर बाजार में वर्षों से ठेले पर फल की दुकान लगाते हैं, इसी से परिवार और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाते हैं।इनसे एक बड़े भाई और बड़ी बहन हैं।
आज पुरस्कार लेकर घर पहुंचने पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल देखने को मिला।
अन्तिमा ने कहा की ये सफलता उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने अपने गुरु और माता-पिता का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनका भरपूर समर्थन किया। अंतिमा का सपना भूगर्भ वैज्ञानिक बनकर विज्ञान के क्षेत्र में योगदान देना है।