गंगा ग्राम जहानाबाद में गंगा दूतो को दिया गया प्रशिक्षण*

*

दैनिक समाज जागरण / जसवीर सिंह

नेहरू युवा केंद्र बिजनौर के तत्वाधान में नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता परियोजना अंतर्गत दो दिवसीय पंचायत स्तरीय गंगा दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन विकास खंड हल्दौर के गंगा ग्राम जहानाबाद स्थान पर किया गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी 50 गंगा दूतों को गंगा नदी की स्वच्छता एवं निर्मलता को बनाए रखने के लिए हमारा क्या प्रयास हो सकता है या हम गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए क्या क्या कदम उठा सकते हैं निम्न विषयों के संबंध में मास्टर ट्रेनर व अन्य शिक्षकों गणों ने अपने संबोधन में बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी गंगा दूतों को गंगा नदी में निवास करने वाले अनेक सूक्ष्म जीवों व डॉल्फिन इत्यादि के सम्बंध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि डॉल्फिन एक स्तनधारी प्राणी है जो कि गंगा नदी की शुद्धता को प्रकट करती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय दिन में उपस्थित गंगा दूतो को चार्ट पेपर के माध्यम से गतिविधियां कराई गई जिसमें गंगा दूतो ने गंगा नदी को स्वच्छ करने के लिए अपने-अपने मत प्रस्तुत किए प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल ने सभी गंगा दूतो को नमामि गंगे परियोजना के उद्देश्यों को सफल बनाने हेतु आह्वान किया साथ ही गंगा नदी में कूड़ा कचरा इत्यादि नहीं फेंकने हेतु भी प्रेरित किया व प्लास्टिक पॉलीथिन के प्रयोग नही करने हेतू भी प्रेरित किया क्योकि पर्यावरण सुरक्षा हेतू इन सभी का प्रयोग वर्जित करना होगा व कपड़े के बने थैलों का ही प्रयोग करना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक गण ने गंगा दूतो को जलीय जीव व अन्य सूक्ष्मजीवों तथा गंगा नदी में निवास करने वाली राष्ट्रीय जलीय जीव डाल्फिन व अन्य पक्षियों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गंगा नदी को स्वच्छ करने में जैव विविधता का महत्वपूर्ण स्थान होता है प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित नमामि गंगे जिला परियोजना अधिकारी पुलकित जाग्रवाल ने सभी गंगा दूतो को प्रमाण पत्र, डायरी,पेन,फाइल देते हुए शुभकामनाएं दी व सभी से आग्रह किया कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद हम गंगा नदी को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान अवश्य देंगे व साथ ही अन्य दूसरों को भी जागरूक करेंगे कि गंगा नदी में कूड़ा कचरा नहीं डालेंगे व हमेशा गंगा नदी को स्वच्छ व अविरल बनाए रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे कार्यक्रम का समापन गंगा स्वच्छता शपथ के साथ हुआ व कार्यक्रम का सफल संचालन स्पेयर हेड टीम सदस्य भावना रानी द्वारा किया गया कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्पेयर हेड टीम सदस्य अनुप कुमार, भावना रानी का सराहनीय योगदान रहा।