आरपीएफ निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाया गया चेकिंग अभियान
सरफराज आलम
लखीसराय!गणतंत्र दिवस 2025 के मद्देनज़र किऊल स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा सुरक्षा जांच का व्यापक पैमाने पर विशेष अभियान चलाया गया. यात्रियों को लावारिस बस्तु या बैग नहीं छूने हेतु आगाह किया गया । लावारिस बस्तु या बैग में विस्फोटक पदार्थ हो सकता है । लावारिस बस्तु या बैग मिलने पर इसकी सूचना तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को देने देने का अनुरोध यात्रियों से किया गया. किसी अपरिचित यात्री का दिया हुआ पेय पदार्थ या खाद्य सामग्री नहीं लेने के बाबत जागरूक किया गया । ऐसे पेय या खाद्य सामग्री में नशीला पदार्थ हो सकता है । ऐसे संदिग्ध यात्रियों की सूचना तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को देने के लिए यात्रियों से कहा गया. रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में किउल रेलवे जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों पर व्यापक पैमाने पर रेल यात्रियों की सुरक्षा हेतु जांच अभियान चलाया गया.यात्रियों के बैग,ट्रॉली एवं अन्य सामान यंत्र के माध्यम से चेक किए गए एवं यात्रियों को कई हिदायत दिया गया. बताते चले की लखीसराय एवं किऊल स्टेशन पर आरपीएफ गणतंत्र दिवस को लेकर अलर्ट मोड में दिख रही है. और लगातार विशेष जांच अभियान चला रही है, ताकि सामाजिक तत्व अपने मनसूबे में सफल नहीं हो पाए.