प्रखंड मुख्यालय सभागार में “सबल” योजना के तहत बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित*


दैनिक समाज जागरण ब्यूरो चीफ उमाकांत साह


बांका/चांदन:-मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना “सबल”के आलोक में जिलाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशानुसार जारी अधिसूचना के आलोक में ज्ञांपन 88 के तहत मंगलवार 29 नवंबर 2022 को चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित वैश्म कार्यालय में चांदन वीडियो राकेश कुमार, सिओ प्रशांत शांडिल्य के अध्यक्षता में प्रखंड के सभी विकास मित्र के साथ बैठक आयोजित की गई है। बैठक में चांदन वीडियो राकेश कुमार ने उपयुक्त विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि चांदन प्रखंड में कुल 34 दिव्यांग जनों की बैटरी से संचालित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराना है. जिसके लिए निशक्त दिव्यांगजन का आवेदन विकास मित्र द्वारा प्राप्त कर नोडल पदाधिकारी सह कल्याण पदाधिकारी भोला दास द्वारा अनुमोदन कर सामाजिक सुरक्षा ऑपरेटर से संबंधित लिंक पोर्टल पर ऑनलाइन कर सुनिश्चित कराना है। वहीं बीडीओ राकेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यमंत्री सशक्तिकरण योजना “सबल” के आलोक में प्रखंड क्षेत्र के पहले चरण में वैसे दिव्यांगता 60% या इससे अधिक है जिससे इच्छा मुताबिक कहीं जाने से असमर्थ हैं,या विद्यार्थी जो शिक्षा पाने के लिए घर से दूर जाते हों, उन्हें प्राथमिकता के तौर पर योजना का लाभ मिलेगा। जिसके लिए प्रखंड क्षेत्र सभी विकास मित्र को निर्देशित किया गया कि तीन दिसंबर के पुर्व योग्य लाभुक का चिंहित कर प्रखंड कार्यालय को देना सुनिश्चित करना है।
मौके पर प्रखंड के सभी विकास मित्र एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।