ऊर्जांचल संवाददाता मु० हफीज फुलील। दैनिक समाज जागरण
शक्तिनगर/ सोनभद्र। शक्तिनगर थाने से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित एलपीजी गैस की दुकान वर्षों से पुलिस की रहमो करम से गैस रिफिलिंग का कार्य जोरो पर किया जा रहा है। गैस रिफिलिंग के साथ ही प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत जनता को मिलने वाला एलपीजी गैस में भी रिफिलिंग कर निकाल लिया जाता है। जिसके वजह से जनता इसका दंश झेलने को मजबूर है जबकि शक्तिनगर घने आबादी वाले क्षेत्र के रूप में माना जाता है ऐसे में सुरक्षा के सारे नियमों को ताख पर रखकर की जा रही रिफिलिंग कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ऐसे में पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा अपने आप को इस पूरे मामले से अनभिज्ञता जताते हुए मामले को संज्ञान में लिया है।