आर्मी के जवान ने दिखाई दबंगई पेट्रोल पंप कर्मी व मैनेजर के साथ मारपीट कर 44 530 रुपए छिने,
सूचना पाकर गोह पुलिस पहुंची तो पुलिस को देखकर भागने लगे आरोपित।
दैनिक समाज जागरण
गौतम कुमार, अनुमंडल संवाददाता दाउदनगर।
औरंगाबाद (बिहार) गोह थाना क्षेत्र के दधपी स्थित साईं सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप पर बुधवार की शाम शराब के नशें में धूत तीन की संख्या में लोग मारुति सुजुकी कार से उक्त कार में पैट्रोल डलवाने के लिए आया। जहां नोजल मैन दधपी गांव निवासी पंचम वर्मा द्वारा उक्त कार के टंकी में पेट्रोल डाला जा रहा था। इसी दौरान कार में बैठे तीन लोगों में से एक ने सिगरेट सुलगाई ,जब पंप कर्मी द्वारा सिगरेट पीने से मना किया तो कार में बैठे तीनों लोग कार से निकलकर पंप कर्मी के साथ मारपीट करने लगा। जब बीच- बचाव में मैनेजर सुभम कुमार पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट किया गया और सर्विस के 44 530 रूपए जेब से छिन लिया और सेल कांउटर में घुसने का प्रयास करने लगा। इसी बीच मौका देख पंप कर्मी द्वारा मारपीट, हो हंगामे की सूचना पंप मालिक पिंटू सिंह एवं बलवंत सिंह के साथ गोह पुलिस को दी गई।
जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस को देख तीनों युवक कार में सवार होकर भाग निकले। हालांकि गोह पुलिस ने पीछा करते हुए दरार गांव के समीप कार सहित तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि मामले में अरवल जिले के रामपुर चौरम थाना के शेखपुरा गांव निवासी पेट्रोल पंप के मैनेजर सुभम कुमार द्वारा गोह थाना कांड संख्या 354 /2023 दर्ज कराया गया है। जिसमें हसपुरा थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी सुभाष कुमार, शशि कुमार व संतोष कुमार को आरोपित किया गया है। उक्त तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया है।