अधिषद् के वार्षिक बैठक की करेगें अध्यक्षता
मधेपुरा।
राज्यपाल सचिवालय, बिहार राजभवन, पटना के पत्रांक-बी.एन.एम.यू.-03/2024- 335 /रा.स. (1) दिनांक-28/02/2024 के द्वारा
रॉबर्ट एल.चों,राज्यपाल के प्रधान सचिव ने बीएनएमयू मधेपुरा के
अधिषद् के वार्षिक बैठक में कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर के 19 मार्च को बैठक की अध्यक्षता करने की सहमति वाला पत्र कुलसचिव, भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय, मधेपुरा को भेजा है। भेजे गए पत्र में भूपेन्द्र नारायण मण्डल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के अधिषद् (सिनेट) के वार्षिक बैठक की तिथि अनुमोदन के संबंध में उन्हें जानकारी दी है।
पत्र में लिखा गया है कि
बी एन एम यू मधेपुरा के पत्रांक- G.S.(Admin-47/24)-83/24 दिनांक – 02.02.2024 के प्रसंग में सूचित करना है कि माननीय कुलाधिपति महोदय द्वारा विश्वविद्यालय के अधिषद् (सिनेट) के वार्षिक बैठक की तिथि दिनांक 19 मार्च, 2024 को आहुत किये जाने तथा उक्त बैठक की अध्यक्षता की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा की गयी है।
अतः अनुरोध है कि तद्नुसार प्रस्तावित अधिषद् (Senate) की बैठक की कार्यसूची (Agenda), मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, Dias Plan आदि की प्रति इस सचिवालय को अविलम्ब उपलब्ध कराने की कृपा की जाय ।