एक्सीडेंट से ग्रामीण की मौत का मामला…3 माह बाद पचपेड़ी पुलिस ने कब्र खोदकर निकाली लाश



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम आमगांव निवासी रामकुमार जगत पिता किरता जगत उम्र 42 वर्ष एवं अनिकेत कुमार नेताम पिता भागवत प्रसाद नेताम ग्राम सेमराडीह रिस्ते में दोनों मामा भांजा 26/5/2022 को बाइक में सवार होकर रिस्तेदारी में कसडोल जा रहे थे। तभी जोंधरा तक्षशिला स्कूल के आगे पेट्रोल पंप के पास हाइवा क्रमांक CG10 AK 9936 ने अपने चपेट में ले लिया जिससे बाइक में सवार रामकुमार और अनिकेत को चोट आई रामकुमार को ज्यादा चोट आने से गंभीर स्थिति में बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया था।वही अनिकेत को मामूली चोटें आई। वही रामकुमार जगत की सिम्स के बाद बिलासपुर के प्राइवेट यूनिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इलाज का पैसा जुटा पाने में असमर्थ रामकुमार के परिजन 2/6/2022 वापस अपने घर ले आऐ जिसके बाद रामकुमार की एक दिन बाद 3/6/2022 को मौत हो गई। मौत होने के बाद परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया था। चुकी मृतक के साथी ने घटना दिनांक को ही सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट पचपेड़ी थाना में दर्ज करवा दिया था जिसको पचपेड़ी पुलिस धारा 279,337 के तहत अपराध दर्ज कर लिया था उसी सम्बंध में पचपेड़ी पुलिस जांच को आगे बढ़ाते हुए घायल व्यक्ति के बारे में जानकारी लेने उसके गृह ग्राम आमगांव पहुँची जहाँ पुलिस को पता चला कि उक्त घायल व्यक्ति की 3 माह पहले ही मौत हो गई है और पुलिस को बगैर सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया गया है।जिससे पचपेड़ी पुलिस मौत की वास्तविक कारण जानने मस्तूरी कार्यपालिक दंडाधिकारी मौके पर पहुँच मृतक के कब्र से लाश को निकलवा मौके पर ही डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया गया वही पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौप आगे की कार्यवाही में जुट गई है।