ग्रामीणों ने सरकार की शिक्षा नीति को लेकर किया रोष प्रदर्शन, जड़ा स्कूल को ताला


पटौदी/धारूहेड़ा : कापड़ीवास गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आज सुबह क्रांतिकारी संगठन के प्रमुख डॉ.धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मिलकर स्कूल पर ताला जड़ दिया। घटना आज सुबह 7:45 बजे की बताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है की स्कूल में कापड़ीवास,जोनियावास, घटाल,पलासोली, मऊ-लोकरी,मालपुरा से बच्चे पढ़ने आते है। स्कूल में अन्य प्रदेशों के भी बच्चे पढ़ते है जो यहां उनके माता – पिता किसी न किसी निजी कंपनी में कार्यरत है। लेकिन कुछ समय बाद प्रिंसिपल के आश्वासन पर ताला खोल दिया गया।डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की फिजिकल और साइंस टीचर की पोस्ट को समाप्त कर दिया गया है। बच्चों के भविष्य को लेकर सरकार का ये फैसला बिल्कुल गलत है जिसका विरोध पूरा कापडीवास गांव व आस पास के लगते गांव भी कर रहे है जिनके बच्चे इस स्कूल में पढ़ते है। उन्होंने बताया की जिसको लेकर आज सुबह स्कूल पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया की हरियाणा सरकार शिक्षा के प्रति इस गलत फैसले को वापिस लें और बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ न करें। इस अवसर पर नवीन यादव,संजय यादव,संदीप यादव,जलसिंह मास्टर,मनोज शर्मा,मनोज बहोत,सोना देवी,कृष्ण प्रजापत,सुमन देवी,मोना देवी,देवेंद्र सिंह,सुंदर प्रजापत,रमेश यादव सहित गांव के काफी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
किया कहते है प्रधानाचार्य : मामले को लेकर जब स्कूल के प्रिंसिपल देशराज शर्मा से फोन पर बातचीत की गई तो उन्होंने हमें बताया की स्कूल में 679 बच्चे है और स्कूल में साइंस अध्यापक भी नहीं है। डीपी टीचर की कमी को लेकर उन्होंने बताया की ये सरकार का फैसला है।हम सरकार के खिलाफ नही जा सकते। टीचर की कमी को लेकर शिक्षा विभाग को लेटर भेजा हुआ है।