शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हरहुआ पुलिस निकली पैदल गस्त पर

*सडक किनारे बिल्डिंग मैटेरियल,मलबा,वाहन पार्किंग,दुकान लगाकर जाम करने वालों को मिली हिदायत।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। बाबरी मस्जिद विध्वंश दिवस व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर आम जन मानस के बीच शांति व्यवस्था बनाये रखने के पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आज शुक्रवार को हरहुआ पुलिस क्षेत्र के बाजारों ,संवेदनशील स्थलों पर पैदल गस्त किया। वहीं यातायात जाम व सड़कों पर अतिक्रमण हटाने को लेकर लोगों को कड़े निर्देश दिए।
चौकी प्रभारी शिवानन्द सिसोदिया ,उप निरीक्षक रविन्द्र दुबे ने मय पुलिस बल के साथ धार्मिक स्थलों व धर्म गुरुओं से सम्पर्क किया। हरहुआ बाजार व चौराहा,हरहुआ डीह ,कोइराजपुर ,दासेपुर सहित अन्य स्थलों का पैदल गस्त कर लोगो से शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की। साथ ही साथ सुगम यातायात को लेकर अतिक्रमण वाले चिन्हित स्थलों का भ्रमण किया व तय मानकों से अधिक आवाज में लाउडस्पीकर व डीजे वाहनो पर कड़ी नजर रखी। भ्रमण के दौरान तेज रफ्तार वाहनों ,स्टंटबाजों पर सख्ती की कार्यवाही की।
चौकी प्रभारी शिवानन्द सिसोदिया के अनुसार रात्रि गस्त के साथ सुबह शाम पैदल गस्त प्रतिदिन अभियान के रूप में चलती रहेगी। आम जनता पुलिस बल का सहयोग करे जिससे होने वाली घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। आम नागरिक बिना भय सुरक्षा के साथ अपना नियमित कार्य कर सके।
पुलिस गश्त में हेड कांस्टेबल सुरेश विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुमार,पंकज सिंह, लालजी , मुकेश कुमार सहित कई पुलिस जवान शामिल रहे।