अनेकता में एकता का सूत्र है हिन्दी : प्रो० संजय

दैनिक समाज जागरण
विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार )-10 जनवरी 2023- गया मगध प्रक्षेत्र के माँ कमला चन्द्रिका जी ग्रुप ऑफ कालेजेज के सभी संस्थाओं में विश्व हिंदी दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया । माँ कमला चंद्रिका जी टीचर्स ट्रेंनिग कालेज, नौरू जहानाबाद में विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी के अवसर पर मंगलवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपने संदेश में ग्रुप ऑफ कालजेज के सचिव सह रामलखन सिंह यादव कालेज, नौरू जहानाबाद के प्राचार्य प्रो० संजय कुमार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए साल 2006 में प्रति वर्ष 10 जनवरी को हिन्दी दिवस मनाने की घोषणा की थी।हिंदी भाषा प्रेमी के लिए यह दिन बेहद खास है। हिंदी भाषा ने पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोने का काम किया है, जो अनेकता में एकता को भी दर्शाता है। हिंदी भाषा हिंदुस्तान की पहचान और गोरव है। सेमिनार की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ० जयकांत कुमार ने कहा कि प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था। इसीलिए इस दिन को विश्व हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। सेमिनार को प्रो० कुमार गौरव , प्रो० अभय कुमार, प्रो० प्रविन्द कुमार, प्रो० निभा कुमारी, प्रो० सुजीत कुमार पाठक, उमेश कुमार, चंदन कुमार, शिव शंकर यादव, मनोज कुमार, राहुल कुमार ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कई छात्र- छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। साईं कालेज ऑफ एजुकेशन, एरकी जहानाबाद में प्राचार्य डॉ उपेंद्र की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रो० कारू कुमार, पंकज कुमार सिन्हा, संध्या कुमारी, प्रीति कुमारी, शशि कुमार यादव शशि रंजन झा, सहजाद आलम सहित कई शामिल थे। वहीं कोर्ट एरिया स्थित सिद्धार्थ टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, कोर्ट एरिया, जहानाबाद में भी प्राचार्य डॉ० संजय सिन्हा की अध्यक्षता में प्रो० लालदेव यादव, प्रो० रामानन्द यादव, रश्मि रानी, प्रो० डॉ० सीमा सिंह, राजकिशोर, योगेंद्र यादव, बबलू शर्मा ने भी समारोह को संबोधित किया। जिले के हुलासगंज स्थित माँ कमला चन्द्रिका जी पारा मेडिकल कालेज में प्राचार्य डॉ खालिद अहमद, अभिलाषा मिश्रा, कुषाली किशोर, विशाल कुमार, रितु कुमारी ने विश्व हिंदी दिवस पर अपने विचार रखे।माँ कमला चंद्रिका जी विद्यापीठ हुलासगंज में प्राचार्य प्रो० गुलाम असदक की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले के हुलासगंज स्थित माँ कमला चन्द्रिका जी पारा मेडिकल कालेज में आयोजित परिचर्चा में प्राचार्य डॉ खालिद अहमद, अभिलाषा मिश्रा, कुषाली किशोर, सबा तस्नीम, विशाल कुमार, रितु कुमारी ने अपने विचार व्यक्त किये।