पुलिस अधीक्षक हिसार ने की प्रशासनिक भवन बरवाला में पब्लिक मीटिंग


पुलिस अधीक्षक को बरवाला और उकलाना शहर के मौजिज व्यक्तियों ने किया सम्मानित

हरियाणा,/हिसार (राजेश सलूजा) : पुलिस अधीक्षक हिसार आईपीएस लोकेंद्र सिंह ने प्रशासनिक भवन बरवाला मे पुलिस पब्लिक समन्वय समिति के सदस्यों और बरवाला व उकलाना के मौजिज व्यक्तियों के साथ पुलिस- पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया| पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने मीटिंग में आए सभी गणमान्य नागरिकों का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस पब्लिक समन्वय समिति व मौजिज व्यक्ति क्षेत्र में कोई भी घटना होने पर महत्वपूर्ण भूमिका निभा पुलिस का सहयोग करते है। कानून एवम् व्यवस्था बनाए रखने में भी आपका महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आमजन की सेवा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने जोर दिया। उन्होंने कहा कि आमजन की पुलिस संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर है। बरवाला, उकलाना और अग्रोहा में पुलिस से संबंधित जो भी समस्याएं है उन्हे हल किया जायेगा।

थाने में लंबित अभियोगो के लिए डीएसपी और थाना प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए गए है। थाना क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाया जाएगा। इस मीटिंग में अपराध नियंत्रण व थाना बरवाला, उकलाना व अग्रोहा के क्षेत्रवासियों की पुलिस संबंधित समस्याओं के लिए समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में पार्षद, चेयरमैन व गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बैठक में अपराध नियंत्रण, नशा, अवैध शराब, जुआ व सट्टा आदि बिंदुओ पर चर्चा की। साथ ही मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से पुलिस की ड्यूटी को लेकर सुझाव मांगे और फीड बैक लिया।

पुलिस अधीक्षक के बरवाला आने की सूचना पर मीटिंग में निजी शिकायते लेकर आए नागरिकों की शिकायते सुन उनके त्वरित निदान का आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह का बरवाला शहर में पहुंचने पर बरवाला और उकलाना शहर के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वागत किया गया और नशे की कहानी नामक स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया| उकलाना से आए कवि सत्यभूषण ने कानून की पहली पीढ़ी पुलिस कविता सुना कर सबका मन मोह लिया| पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग में आए गणमान्य नागरिकों से अपील की कि वे अपने घरों और दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए और सुनिश्चित करे कि वो चालू हालत में रहें| इस से अपराधियो में भी डर रहेगा और अगर कोई वारदात हो जाती है तो अपराधियो की गिरफ्तारी में सीसीटीवी कैमरे सहायक होगे। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस ने ग्राम प्रहरी स्कीम के तहत सभी गांवों और शहरी क्षेत्र के वार्डो में ग्राम और वार्ड प्रहरी की नियुक्ति की है।

वे सभी आपके संपर्क में रहेंगे और गांव व वार्ड की जनसंख्या जिसमे पुरूष, स्त्री, बच्चे, नौजवान, वरिष्ठ नागरिक, गांव में मकानों की संख्या, गांव की थाना से दूरी, क्षेत्रफल, गांव व वार्ड के सरपंच, पार्षद, मैम्बर पंचायत, नम्बरदार, चौकीदार, आशा वर्कर, प्रमुख व्यक्तियों के नाम, गाँव में चल रहे शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक संस्थान, अखाड़े व होस्टल इत्यादि की गतिविधियों के सम्बन्ध में भी रिकार्ड तैयार करेगे। ग्राम व वार्ड प्रहरी द्वारा उसके क्षेत्र में निजी और सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का भी विवरण अपने पास रखेगे ताकि आवश्यकता पडने पर तुरन्त सीसीटीवी फुटेज एकत्रित की जा सके। गांव व वार्ड में नशा तस्कर जैसे अवैध शराब, स्मैक, गांजा, चरस, अफीम, हेरोईन आदि के बारे में जानकारी एकत्रित करेगे। इसके साथ ही गाँव व वार्ड में रहने वाले वे असामाजिक तत्व जो अत्याधिक मात्रा में नशीले पदार्थों का सेवन करके लडाई झगडा कर शांति भंग करते है उनका भी रिकॉर्ड रखेगे। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने प्रशासनिक भवन बरवाला में क्राइम मीटिंग का भी आयोजन किया। क्राइम मीटिंग में डीएसपी रोहतास, थाना प्रबंधक उकलाना महेंद्र सिंह व थाना प्रबंधक बरवाला राजकुमार समेत थानों के अनुसंधान अधिकारी शामिल हुए।

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने थानों में लंबित अभियोग और संपति विरुद्ध अपराधों में त्वरित कार्रवाई कर ज्यादा से ज्यादा रिकवरी सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए और अभियोगों में अत्याधुनिक तरीके से जांच कर समय पर चालान कोर्ट में पेश करे। थाना क्षेत्रों में अवैध शराब, अवैध हथियार, जुआ- सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई करने और अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए निर्देश दिए है। साथ ही समय समय पर थाना क्षेत्र में प्रभावी पेट्रोलिंग नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से जांच करेगे। अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने थानों में लंबित मामलों, शिकायतों आदि की समीक्षा की। साथ ही थाना में तैनात पुलिस कर्मचारियों के कल्याण बारे भी चर्चा की। इस अवसर पर डीएसपी रोहतास सिंह, एसएचओ महेंद्र सिंह, एसएचओ राजकुमार, पूर्व वाइस चेयरमैन रामफल गुराना, पुलिस पब्लिक समन्वय समिति मेंबर महेंद्र सेतिया, पार्षद संजय वाल्मीकि, सतपाल सोनी, सत्यभूषण, सतीश दनोदा, नरेंद्र रंगा, बुधराम गुप्ता, प्रदेश महासचिव सौरभ मित्तल व सरपंच प्रतिनिधि कुलदीप बिठमड़ा आदि मौजूद रहे|