होली उत्सव: ग्रामीण क्षेत्र की बस्तियों में पहुंचकर बच्चों को उपहार स्वरूप भेट किया पिचकारी व रंग

समाज जागरण
विजय तिवारी

उमरिया- होली का त्यौहार में सब तरफ खुशियों का माहौल है। पुलिस व युवा टीम उमरिया ने भी जरूरतमंदों की होली के त्यौहार को अच्छा मनाने के लिए ग्रामीण अंचलों के पास रह रहे मजदूर के बच्चों को गुलाल के पैकेट, पिचकारी, गुब्बारे, मिठाई ,लड्डू ,फल ,बिस्कुट चॉकलेट वह आदि कई चीजों का उपहार स्वरूप बच्चों को वितरण किया गया।
पाली थाना प्रभारी मदनलाल मरावी ने जिले वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगोत्सव का त्योहार प्रेम और सद्भावना से जुड़ा त्यौहार है जिसमें अध्यात्म का अनोखा रूप झलकता है इस त्यौहार को रंग और गुलाल के साथ मनाने की परंपरा है।
टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब भी त्यौहार आता है तो सब लोग अपने घरों में मिठाई बनाते हैं और अन्य तैयारी शुरू कर देते हैं पर जरूरतमंद लोगों के पास साधनों की कमी होती है और वह त्योहारों को पूरा आनंद नहीं ले पाते हैं इसलिए युवा टीम ने ऐसे बच्चों को भी होली के त्योहार पर सामान देने का मन बनाया जिससे यह लोग भी रंग-बिरंगे होली के त्यौहार का आनंद ले सकें। इसके लिए युवा टीम के सदस्यों ने पूर्व में योजना बनाई और नगर के थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे, सिंधी समाज अध्यक्ष नितिन वासवानी, अर्चना सिंह, अंकित गौतम, पत्रकार राजकुमार गौतम व नगर के अन्य सामाजिक लोगों के सहयोग के माध्यम से इस प्रयास को संपन्न किया गया। उन्होंने बताया कि युवा टीम की तरफ से होली के अवसर पर कुछ अनाथ असहाय जरूरतमंद 70 बच्चों को पिचकरिया गुलाल अभी कपड़े एवं भोजन पैकेट का वितरण किया गया। ऐसी जरूरतमंद बच्चे हैं जिनका ध्यान देने वाला कोई नहीं है जब होली के दिन संपन्न परिवार के सारे बच्चे अपने परिवार के साथ होली का रंग लेते हैं तो यही जरूरतमंद बच्चों उनको देखकर आंसू बहाया करते हैं क्योंकि होली खेलने के लिए पैसे के अभाव में ना उनके पास पिचकरिया हो पार्टी ना गुलाल ना अमीर और ना उसे दिन उनका ध्यान देने वाला कोई होता। उन बच्चों को दो पल की खुशी देने के उद्देश्य से पाली पुलिस टीम उमरिया के द्वारा सराहनी पहल की गई।
खुशी सेन ने कहा कि बच्चे पिचकारी, रंग गुब्बारे चिप्स मिठाइयां चॉकलेट व अन्य समान उपहार स्वरूप पाकर काफी खुश हुए। कार्यक्रम के अंतिम क्षण में थाना प्रभारी मदनलाल मरावी, नितिन वासवानी, शैलेंद्र कुमार दुबे, पुष्पराज सिंह, महेश साहू,हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,प्रेरणा तिवारी,राघवेंद्र सिंह,इच्छा तिवारी,दीप्ती सिंह,सौरव पांडेय, नैंसी सोनी,अमर बैगा,ज्योति कोल,महिमा कोल ने बच्चों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं प्रेषित की गई व होली पर कैसे सुरक्षित रहें उसके बारे में भी बताया गया।